वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह से लोग प्रयास कर रहे है। इसी बीच खबर आई है कि वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए बैंक भी अपनी ओर से कदम उठा रहे हैं। कोविड-19 टीकाकरण को बढ़ाने के उद्देश्य से कुछ सरकारी बैंक Fixed Deposit (FD) जमा पर ज्यादा ब्याज दर दे रहे हैं, लेकिन यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है। यूको बैंक का कहना है कि वह उन आवेदकों के लिए 999 दिनों की FD पर 30 बेसिस पॉइंट्स या 0.30 प्रतिशत अधिक ब्याज दर देगा, जिन्होंने कम से कम कोविड वैक्सीन की एक डोज ले ली है। बैंक के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम टीकाकरण अभियान को बढाने के लिए छोटे कदम भी उठा रहे हैं। हम सीमित अवधि के लिए 30 सितंबर तक UCOVAXI-999 का ऑफर दे रहे हैं।’
आपको बता दें इससे पहले Central Bank of India ने भी हाल ही में टीकाकरण कराने वालों के लिए लागू कार्ड दर से 25 बेसिस पॉइंट्स की अतिरिक्त ब्याज दर के साथ इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम शुरू की थी। बैंक के द्वारा बताया गया था कि नए ऑफर की मैच्योरिटी 1,111 दिनों की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में COVID-19 वैक्सीन खुराक की संख्या 23.59 करोड़ से अधिक हो गई है।