सोमवार से खुल रही है दिल्ली, जानें क्या खुला क्या बंद

दिल्लीवासियों के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक राहत भरी खबर दी है। सोमवार सुबह 5 बजे से दिल्ली में लॉक डाउन खत्म हो रहा है।

0
595
चित्र साभार: ट्विटर @AamAadmiParty

दिल्ली में कोरोना की लहर कुछ कम होती दिख रही है। तो ऐसे में शनिवार को सीएम केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस वार्ता के दौरान घोषणा की है। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हमने पिछले हफ्ते कंस्ट्रक्शन वर्क खोला था, और अभी कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है तो ऐसे में हमने जो पिछला लॉकडाउन लगाया था उसे हम सोमवार सुबह 5 बजे हटा रहे है।

  • मॉल, दुकानें खोल रहे है लेकिन ओड-इवन के तर्ज पर दुकानें खुलेगी।
  • वहीं दूसरी तरफ हम दिल्ली मेट्रो को भी खोल रहे है जो कि 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ चलेगी।
  • सरकारी दफ्तर में ग्रुप “ए” अधिकारी 100% काम करेंगे।
  • प्राइवेट दफ्तर भी 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।

उन्होंने कहा “हम आने वाले दिनों में देखेंगे की अगर कोरोना की स्थिति और काबू होती नजर आती है तो हम और भी चीजे आने वाले दिनों में खोलेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर तीसरी वेव आती है तो हम उसकी तैयारी में जुट गए है। हम लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है। और उन्होंने बताया कि पिछले दिनों में सबसे बड़ी जो कमी देखने को मिली वो हॉस्पिटल बेड और ऑक्सीजन की कमी थी। उसको पटरी पर लाने के लिए हम 64 ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे है। हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता के लिए काम कर रहे हैं। आखिरी में उन्होंने कहा कि आपकी सरकार लगातार आपकी सेवा में लगी हुई है। और अगर तीसरी वेव आती है तो उसमें लोगो को तकलीफ नहीं होनी चाहिए उसके लिए हम लगे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here