विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने इथेनॉल को 21वीं सदी के भारत की प्राथमिकता बताया। पीएम ने कहा कि भारत क्लाइमेट जस्टिस के नेता के रूप में उभर रहा है। अपने संबोधन से पहले प्रधानमंत्री ने देश के अलग-अलग राज्यों के किसानों से इथेनॉल पर भी बात की। इस दौरान केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय पेट्रोलियम परिवहन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कार्यक्रम में मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से 7-8 साल पहले भारत में एथेनॉल पर चर्चा दुर्लभ थी, लेकिन अब एथेनॉल भारत की 21वीं सदी की प्राथमिकताओं से जुड़ गया है। यह पर्यावरण के साथ-साथ किसानों के जीवन की भी मदद कर रहा है। पीएम ने कहा कि हमने 2025 तक पेट्रोल में 20 फीसद एथेनॉल ब्लेंडिंग को पूरा करने का संकल्प लिया है। 2014 तक औसतन सिर्फ 1-1.5 फीसदी एथेनॉल ब्लेंड किया जा रहा था और आज यह करीब 8.5 फीसदी पर पहुंच गया है।
PM Shri @narendramodi launches ethanol-based initiatives on #WorldEnvironmentDay. https://t.co/eqZPgE9v8E
— BJP (@BJP4India) June 5, 2021
पर्यावरण दिवस के खास अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने पुणे में तीन स्थानों पर ई 100 के वितरण स्टेशनों की एक पायलट परियोजना का भी शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।