जुलाई में भारत को मिल सकती है सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन, दोनों डोज की कीमत होगी महज 400 रूपये

जुलाई में देश की सबसे वैक्सीन कॉर्बेवैक्स का रोल आउट देश में शुरू हो सकता है। बायोलॉजिकल ई कंपनी की वैक्सीन को अगर मंजूरी मिल जाती है तो ये देश में उपलब्ध होने वाली सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन हो सकती है।

0
403

वर्तमान समय में देश में वैक्सीनेशन का काम बहुत तेजी के साथ चल रहा है। अलग-अलग राज्यों में लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है। इसी बीच एक और खबर ऐसी आई है जो भारत के लिए सुख दायक साबित हो सकती है। बताया जा रहा है जुलाई में देश की सबसे सस्ती वैक्सीन कॉर्बेवैक्स का रोल आउट शुरू हो जाएगा। बायोलॉजिकल ई कंपनी की वैक्सीन को अगर मंजूरी मिलती है तो यह देश में उपलब्ध होने वाली भारत की सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन होंगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार कॉर्बेवैक्स की दो डोज की कीमत 400 रुपए से भी कम होने की संभावना है। बायोलॉजिकल ई की मैनेजिंग डायरेक्टर महिला दतला ने एक साक्षात्कार के दौरान इस तरफ इशारा किया था। हालांकि अभी इस वैक्सीन की कीमत को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। कॉर्बेवैक्स के तीसरे फेज का ट्रायल चल रहा है और इसके परिणाम सकारात्मक हैं।

कोविशील्ड वैक्सीन राज्य सरकारों के लिए 300 रुपये प्रति डोज और निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति डोज की कीमत पर मिल रही है। वहीं भारत बायोटैक की कोवैक्सिन की एक डोज की कीमत स्टेट के लिए 400 रुपए जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए 1200 रुपए है। रूस की कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी की कीमत 995 रुपये प्रति डोज तय की है। ये वैक्सीन सिर्फ राज्यों और प्राइवेट अस्पतालों को मिलेगी। अगर यह वैक्सीन जल्दी ही तैयार हो जाती है और इसके परिणाम अच्छे होते हैं तो निश्चित रूप से यह वैक्सीन भारत वासियों के लिए सबसे सस्ती वैक्सीन साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here