कोरोना काल में भी यूपी के लोगों को मिली रिकॉर्ड सरकारी नौकरी, दूसरे राज्यों से कहीं आगे CM योगी

वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में भी यूपी के लोगों को रोजगार देने में योगी सरकार बाकी राज्यों के मुकाबले सबसे आगे रही है। इस बात के ताजा आंकड़े CMIE ने जारी किए है।

0
390
चित्र साभार: ट्विटर @CMOfficeUP

कोरोना काल ने पिछले एक साल में लोगों से उनका सब कुछ छीन लिया। दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और गुजरात जैसे बड़े राज्यों में लाखों लोग बेरोजगार भी हुए। लेकिन उत्तर प्रदेश में इस वैश्विक महामारी के दौरान भी सरकार और लोगों के हौंसलों को कम नहीं किया। जिसके चलते कोरोना काल में भी यूपी में लोगों को रोजगार देने का सिलसिला जारी रहा। यूपी में बेरोजगारी दर 6.9 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2017 के मुकाबले लगभग तीन गुना कम है। इस बात की जानकारी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के ताजा सर्वे के बाद सामने आई है।

इन आंकड़ों की माने तो रोजगार देने के मामले में दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु, जैसे देश के तमाम राज्यों के मुकाबले यूपी काफी आगे है। आंकड़ों की माने तो योगी सरकार ने पिछले 4 साल में युवाओं को 4 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देने का रिकार्ड बनाया है। 2017 में यूपी की बागडोर संभालने वाले योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल के समय प्रदेश में बेरोजगारी दर 17.5 फीसदी थी जो मार्च 2021 में 4.1 फीसदी के बेरोजगारी दर के न्यूनतम आंकड़े तक पहुंच गई है। योगी सरकार लगातार राज्य में व्यापार और उद्योग क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित है। प्रदेश के लोगों को लगातार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here