कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान, बोले, “भविष्य में भी आ सकते हैं कोरोना जैसे संकट, हमें पहले से करनी होगी पूरी प्लानिंग”

पीएम नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैज्ञानिकों की तारीफ की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब वक्त बदला है और हमें किसी तकनीक के लिए सालों तक इंतजार नहीं करना पड़ता।

0
611
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई प्रमुख बातें कहीं। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में वैज्ञानिकों की तारीफ भी की। पीएम ने कहा कि अब वक्त बदला है और हमें किसी तकनीक के लिए सालों इंतजार नहीं करना पड़ता है। पहले कोई खोज जब दुनिया में कहीं होती थी तो भारत को उसकी तकनीक के लिए सालों तक इंतजार करना पड़ता था। आज हमारे वैज्ञानिक उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। हमारे वैज्ञानिकों ने एक साल में ही स्वदेशी कोरोना वैक्सीन तैयार कर दी। कोरोना की बीमारी से निपटने के लिए नई-नई दवाएं खोजीं। ऑक्सीजन के उत्पादन में इजाफे के लिए प्रयास किए।

प्रधानमंत्री मोदी ने भविष्य की प्लानिंग की ओर भी जोर दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी आज हमारे सामने है। ऐसी ही कई चुनौतियां भविष्य के गर्भ में हो सकती हैं। उदाहरण के तौर पर क्लाइमेट चेंज को लेकर एक्सपर्ट लगातार आशंकाएं जाहिर कर रहे हैं। ऐसे में हमें ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी से लेकर कार्बन उत्सर्जन में कमी तक के मामले में लीड लेनी होगी। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं सभी वैज्ञानिकों का पूरे देश की ओर से धन्यवाद अर्पित करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन से लेकर वर्चुअल तकनीक तक में भारत ने तेजी से विकास किया है।’

दुनिया का पथ प्रदर्शक बन सकता है भारत

उन्होंने कहा कि हम सॉफ्टवेयर से लेकर सैटेलाइट तक से दूसरे देशों के विकास को भी गति दे रहे हैं। हम दुनिया के विकास में इंजन के रोल में हैं। इसलिए हमारे लक्ष्य भी वर्तमान से दो कदम आगे ही होने चाहिए। हमें आने वाले दशकों के लिए पहले से तैयार रहना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सुझाव है कि आपकी ओर से किए गए शोध लोगों के लिए सुलभ होने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here