शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने पंजाब सरकार पर निजी अस्पतालों को वैक्सीन बेचने का आरोप लगाया है। मामले को गंभीर बताते हुए उन्होंने हाईकोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की है। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब के लोगों की जान से खिलवाड़ करने पर स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। गुरुवार को शिरोमणि अकाली दल मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा घोटाला है। इसने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी उजागर किया है, जिन्होंने हाल ही में सभी के लिए मुफ्त वैक्सीन की मांग की थी।
शिअद प्रधान ने राज्य की मुख्य सचिव विनी महाजन के बारे में कहा कि उन्होंने लोगों को दो निजी संस्थाओं में बढ़ी हुई दरों पर वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है। राज्य में वैक्सीन तो उपलब्ध है लेकिन उन्हें आम आदमी को मुफ्त में दिए जाने के बजाय निजी संस्थाओं को बेचा जा रहा है। सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि 400 रूपये में राज्य को मिलने वाली वैक्सीन प्राइवेट संस्थाओं को 1060 में मुहैया हो रही है। और प्राइवेट संस्थाएं ऐसे लोगों को 1500 रुपए में लगा रहीं हैं। अकेले मोहाली में एक दिन में करीब दो करोड़ रुपये का लाभ कमाने के लिए निजी संस्थानों को 35000 वैक्सीन की खुराक बेची गई।
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि विधायक सुखपाल खैरा और आप के दो अन्य विधायक जगदेव सिंह और पीरमल सिंह का कांग्रेस में जाना यह बताता है कि अब बिल्ली थैले से बाहर है। इससे पता लगता है कि कांग्रेस और आप एक ही थैले के चट्टे-बट्टे हैं।