12वीं के CBSE बोर्ड की परीक्षा को कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। हालांकि केंद्र की ओर से ये भी कहा गया है कि जिन विद्यार्थियों को परीक्षा देनी हो उनके लिए स्थिति सामान्य होने पर व्यवस्था की जाएगी। प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद छात्रों ने राहत की सांस ली। सोशल मीडिया पर तो 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद कुछ छात्रों ने तो अलग तरह की ही डिमांड कर दी।
दरअसल पीएम ने पोस्ट करके लिखा भारत सरकार ने फैसला लिया है कि कक्षा 12 सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा को रद्द किया जाए। हमने विस्तृत चर्चा के बाद छात्रों के हित में यह फैसला लिया है। कुकी अग्रवाल नाम के एक छात्र ने प्रधानमंत्री की पोस्ट में एक कमेंट किया। छात्र ने कमेंट करके लिखा ‘सर फेयरवेल तो करा दो, वो 12 बी वाली नेहा को साड़ी में देखना था’। सोशल मीडिया पर ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया। छात्र के इस ट्वीट को 600 से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया और तकरीबन ढाई हजार लोगों ने लाइक किया है। नेहा नाम की ही एक अन्य यूजर ने इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा सॉरी कुकी मैं वैसे भी साड़ी नहीं पहनने वाली थी, मेरा गाउन पहनने का प्लान था। बरहाल सोशल मीडिया पर छात्रों और अभिभावकों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। हर कोई यही चाहता था कि इस महामारी के बीच CBSE की परीक्षा रद्द हो।