पुलिस के अधिकारी व जवान ड्यूटी के दौरान इस्तेमाल किया मोबाइल तो होगी कार्रवाई – बिहार डीजीपी

बिहार पुलिस के डीजीपी ने नया फरमान जारी किया है। अगर कोई भी पुलिस का अधिकारी व जवान ड्यूटी के दौरान मोबाइल या टैब अनावश्यक इस्तेमाल करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

0
681
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

बिहार पुलिस के डीजीपी ने नया फरमान जारी किया है। अगर कोई भी पुलिस का अधिकारी व जवान ड्यूटी के दौरान मोबाइल या टैब अनावश्यक इस्तेमाल करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस मुख्यालय ने बेवजह मोबाइल या टैब का उपयोग करने पर रोक लगा दी है। डीजीपी एसके सिंघल ने बीते दिन यह आदेश जारी किया है। आदेश का उल्लंघन अनुशासनहीनता मानी जाएगी। लगातार ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों का मोबाईल फोन इस्तेमाल करने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने यह कदम उठाया और कहा कि इस नियम का सख्ती से पालन भी करना होगा।

कई बार शिकायत मिलने पर लिया गया निर्णय

लगातार हमें देखने को मिल जाता है कि पुलिस के अधिकारी हो या सिपाही वो नियम का उल्लघंन करते हुए मिल जाते है। अपनी ड्यूटी के दौरान ही मोबाईल इस्तेमाल करते देखे जाते है। अपने यह भी देखा होगा कि कई बार ड्यूटी के दौरान ही टिक-टॉक जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते पकड़े जाते है। जिससे वे अपने कर्तव्य के प्रति सजग नहीं है और साथ ही साथ पुलिस की छवि खराब कर रहे।

कानून व्यवस्था बनाए रखने, वीआईपी मूवमेंट, यातायात व्यवस्था, चौक-चौराहों या अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर पुलिस अफसरों और जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है। और इस दौरान कई ऐसी घटना होने के चांस रहते है जिसका हमें अंदाजा नहीं होता। अगर ऐसे में पुलिस प्रशासन सजग और चौक्कना नहीं रहेगी तो अव्यवस्था फैलेगी। और अगर पुलिस ही अपना कर्तत्व ठीक ढंग से नहीं निभाएगी तो फिर समाज में एक गलत संदेश जाएगा।

नियम तोड़ा होगी कार्रवाई

डीजीपी ने यह कहा कि अगर कोई भी किसी भी हाल में अनावश्यक मोबाइल इस्तेमाल करते पकड़ा जाता है तो, अनुशासनहीनता मानते हुए उसके उपर कठोर कदम उठाए जाएंगे। लेकिन साथ में उन्होने यह भी कहा कि विशेष परिस्थिति में पुलिस अधिकारी मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here