कोरोना संक्रमण के इस भीषण दौर में विद्यालय बंद हो गए हैं पढ़ाई ठप हो चुकी है। लेकिन वहीं दिल्ली सरकार ने शराबियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। दिल्ली सरकार ने दरियादिली दिखाते हुए यह आदेश दिया है कि अब देशी और विदेशी शराब की होम डिलीवरी की जा सकेगी। दिल्ली सरकार ने कहा है कि जो लोग शराब की होम डिलीवरी (Home Delivery of Liquor) चाहते हैं, वे मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल पर शराब ऑर्डर कर सकते हैं। सरकार का तर्क है कि शराब की होम डिलीवरी होने से खुदरा दुकानों पर लगने वाली भीड़ कम होगी। जो कोरोना काल में बहुत आवश्यक है।
सरकार के द्वारा आदेश में कहा गया है कि इस नये नियम के तहत लाइसेंसधारी शराब विक्रेता लोगों के घरों तक शराब की होम डिलीवरी कर सकते हैं। इसके लिए वहीं समय निर्धारित किया गया है जिस समय सीमा में आम दिनों में दुकानें खुली रहती है। लॉक डाउन की दूसरी लहर में दिल्ली में नए नियम बनाए गए थे और उनका पालन भी राज्य वासियों ने पूरी निष्ठा के साथ किया था। शराब की होम डिलीवरी अब निश्चित रूप से उन लोगों के अच्छी खबर साबित होगी जो कोरोना संक्रमण के डर के कारण शराब नहीं पी पा रहे थे।