बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन काफी तेजी के साथ इंडस्ट्री में अपना नाम बना रहे थे। परंतु पिछले कई दिनों से वह नकारात्मक चीजों के कारण चर्चा में बने हुए थे। दरअसल कार्तिक ने लगातार पहले करण जौहर की फिल्म और फिर बाद में शाहरुख खान की प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म में काम करने से साफ मना कर दिया था, जिसके बाद अब उनके लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार मशहूर डायरेक्टर आनंद एल राय ने अपनी फिल्म से कार्तिक आर्यन का पत्ता साफ कर दिया और अब कार्तिक उनके फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं।
खबरों के अनुसार डायरेक्टर आनंद की फिल्म के लिए कार्तिक ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि कार्तिक फिल्म में काम क्यों नहीं कर रहे हैं? लेकिन खबरों की मानें तो आनंद ने कार्तिक द्वारा करण जौहर और शाहरुख की फिल्म ठुकराए जाने के बाद यह फैसला लिया है। बता दें अब खबर आ रही कि इस फिल्म में कार्तिक की जगह आयुष्मान खुराना काम कर सकते हैं। फ़िलहाल अभी तक प्रोडक्शन हाउस की ओर से औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
हम आपको बता दें कार्तिक ने सबसे पहले करण जौहर की फिल्म में काम करने से मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें उनके अनुसार पैसे नहीं मिल रहे थे, जिसके बाद खबर आई कि करण ने फैसला किया है कि वह दुबारा कभी भी कार्तिक के साथ काम नहीं करेंगे। वहीं दूसरी ओर पिछले दिनों शाहरुख खान की प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म फ्रेडी में भी काम करने का हां बोलकर कार्तिक ने अचानक काम करने से मना कर दिया था, जिसके बाद बॉलीवुड में उनकी इमेज काफी नकारात्मक बन गई है। हालांकि अभी तक कार्तिक ने किसी भी मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।