यूपी में टैक्स फ्री हुई तानाजी: द अनसंग वॉरियर, अजय और काजोल ने सीएम योगी को कहा धन्यवाद

1
849

पिछले शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म तानाजी – द अनसंग वॉरियर सिनेमा घरों में धमाल मचा रही है। रिलीज के पहले हफ्ते के अंदर की ये फिल्म इस साल की एक और बड़ी हिट बनने की तरफ कदम बढ़ा चुकी है। वहीं अब दूसरे हफ्ते में भी फिल्म धमाल मचाने वाली है। इसके लिए अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में अजय देवगन की इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।

कुछ ही समय पहले अजय देवगन ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की थी, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले पर फिल्म के सह-निर्माता एवं अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल ने आभार जताया है। दोनों ने ट्वीट के जरिए सीएम योगी का शुक्रिया अदा किया। बता दें कि फिल्म ने महज़ तीन दिन के अंदर 61.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर तानाजी इसी तरह लगातार अपनी कमाई करती रहेगी तो फिल्म इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर बन जाएगी।

अजय देवगन और काजोल की ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के साहसी एवं समर्पित मित्र और सूबेदार तानाजी मालुसरे की वीरगाथा पर आधारित है जिसका किरदार खुद अजय देवगन ने निभाया है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here