मोदी सरकार 2.0 के 2 साल हुए पूरे, सांसद विधायक करेंगे 2-2 गांवों का दौरा

केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 2.0 को आज 2 साल हो गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी के नेताओं को पत्र लिखकर आज के दिन किसी भी प्रकार का समारोह न करने की बात कही है।

0
544
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार 2.0 के आज 2 साल पूरे हो गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा शासित प्रदेशों के नेताओं को पत्र लिखकर आज के दिन किसी भी प्रकार का समारोह आयोजित ना करने के निर्देश दिए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से भाजपा शासित राज्यों को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना संक्रमित मरीजों की पूरी मदद की जाए।इसके अलावा देश के सभी सांसदों और विधायकों से कहा गया है कि वे अपने अनुसार 2-2 गांव का दौरा करें।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार 30 मई को भाजपा के सांसद और विधायक मिलकर लगभग एक लाख गांव का दौरा करेंगे। नेताओं के द्वारा ग्रामीण इलाकों में मास्क, सैनिटाइजर तथा अन्य चिकित्सा सामग्री बांटी जाएगी। बताया जा रहा है आज केंद्रीय मंत्री गांव का दौरा कर सकते हैं। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना भारतीय जनता पार्टी की दूसरी पारी की सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

आने वाले समय में देश के युवाओं को रोजगार देना, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में दोबारा अपनी सरकार बनाना भाजपा का सबसे बड़ा लक्ष्य होगा। समान नागरिक संहिता तथा जनसंख्या नियंत्रण कानून पर अगला कदम भी भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। कल ही प्रधानमंत्री मोदी ने यह निर्णय लिया था इस संक्रमण के कारण जो बच्चे अनाथ हुए हैं उन बच्चों की देखभाल के लिए पीएम केयर चाइल्ड फंड से धन खर्च किया जाएगा। इसके अलावा कई भाजपा शासित प्रदेशों ने इन अनाथ बच्चों के लिए कई बड़े निर्णय किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here