अभिनेता रोहित रॉय का कुत्ता टहलाने वाले सिलेब्रिटीज पर तंज, कहा – इनका मल-मूत्र कौन साफ करता है?

मुंबई में लॉकडाउन के कारण अपने घर पर ही मौजूद है, लेकिन वह अपने प्यारे पालतू जानवरों को टहलाने के लिए रोड पर जरूर निकलते हैं, जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर हमें अक्सर वायरल होते दिखाई देती है।

0
504
चित्र साभार: ट्विटर @rohitroy500

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इन दिनों मुंबई में लॉकडाउन के कारण अपने घर पर ही मौजूद है, लेकिन वह अपने प्यारे पालतू जानवरों को टहलाने के लिए रोड पर जरूर निकलते हैं, जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर हमें अक्सर वायरल होते दिखाई देती है। इसी बीच बॉलीवुड एवं टीवी अभिनेता रोहित बॉस राय ने उन सभी सितारों पर तंज कसा है, जो अपने पालतू जानवरों को बाहर सैर सपाटे के लिए लेकर तो जाते परंतु उनके हाथ में किसी प्रकार की पॉलिथीन दिखाई नहीं देती है। उन्होंने कहा कि वह हैरान कुत्ते के ‘पिल्ले’ टहलते वक्त मल-मूत्र करते हैं, तो उनकी सफाई कौन करता हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने अपने ट्वीट में लिखा – “हमारे सभी प्यारे सेलेब्स ‘अपने पालतू जानवरों को टहलाते हुए’ अपने परफेक्ट ‘वॉक द पेट’ पोशाक में बहुत कूल और क्लासी लग रहे हैं… वही कभी एक प्लास्टिक बैग लेकर चलते हुए नहीं दिखाते हैं. हैरान हूं कि उनके बेबी पेट मल-मूत्र करते हैं, तो उसे कौन उठाता होगा? रोहित के इस ट्वीट पर उनके और अभिनेता रोनित बोस रॉय ने भी बड़ी मजेदार प्रतिक्रिया दी है। बता दें रोनित ने ट्वीट को रिट्वीट करके लिखा – ,”पुरानी आदत है लोगों की, दूसरों को साफ करने के लिए गंदगी पीछे छोड़ना.”

हम आपको बता दें यह पहला मौका नहीं है, जब रोहित रॉय ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर तंज कसा है। इससे पहले भी वह उनके एयरपोर्ट लुक और जीम लुक्स पर सवाल खड़े कर चुके हैं। दरअसल रोहित ने कहा था कि अगर कोई सेलिब्रिटी यह चाहता है कि उसे कैमरा में कैद ना किया जाए, तो वह पूरी कोशिश करेगा, लेकिन मुझे अभी तक समझ नहीं आया कि यह लोग हर बार कैमरे में कैप्चर कैसे हो जाते हैं? बता दे बॉलीवुड में ऐसी कई सेलिब्रिटी है, जो अपने जानवरों को टहलाने के लिए बाहर ले जाते हैं और ऐसे कई सेलिब्रिटीज भी है, जो अपने एयरपोर्ट लुक और जीम लुक के लिए भी काफी चर्चा में बने रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here