अब WhatsApp पर होगी 14 बीमारियों की जांच, आईआईटी के छात्र ने बनाया एक्सरे सेतु

IIT के एक पूर्व छात्र ने कोरोना की जांच के लिए 'एक्सरे सेतु' बनाया है। इसकी मदद से आप घर बैठे अपनी कोरोना रिपोर्ट पा सकते हैं। आपको अपनी एक्सरे रिपोर्ट व्हाट्सएप के जरिए 8046163838 नंबर पर भेजनी होगी और आधे घंटे के अंदर आपकी पूरी रिपोर्ट आपके सामने होगी।

0
652

21वीं सदी के इस दौर में भारत नए नए उपकरण बनाकर दुनिया को आकर्षित कर रहा है। कोरोना संक्रमण के कठिन दौर में पूरी दुनिया को वैक्सीन सप्लाई करके भारत में वसुधैव कुटुंबकम का नारा बुलंद किया था। अब आईआईटी के एक छात्र ने ऐसी तकनीक तैयार की है जो भारत वासियों के लिए काफी लाभदायक होगी। आईआईटी के पूर्व छात्र ने कोरोना संक्रमण जांच के लिए एक्स-रे सेतु बनाया है। जिसकी सहायता से आप अपने घर पर बैठे ही कोविड की रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। आपको अपनी एक्सरे रिपोर्ट व्हाट्सएप के जरिए 8046163838 नंबर पर भेजनी होगी और आधे घंटे के अंदर आपकी पूरी रिपोर्ट आपके सामने होगी।

इसके जरिए कोरोना सहित कुल 14 बीमारियों की जांच की जा सकती है। कोरोना रिपोर्ट देने के साथ-साथ यह चैट बॉट यह भी बताता है कि फेफड़ों में कितना संक्रमण है, और मरीज के बचने की कितनी संभावनाएं हैं? आपको बता दें आईआईटी के एनवायर्नमेंट इंजीनियरिग एंड मैनेजमेंट से एमटेक के पूर्व छात्र रहे उमाकांत सोनी ने इंडियन इंस्टीट्‌यूट आफ साइंस, एआइ रोबोटिक्स टेक्नोलाजी पार्क और निरामय हेल्थ के साथ मिलकर यह चैट बॉट विकसित किया है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया गया है। “एक्सरे सेतु” से तीन सौ डॉक्टर जुड़े हैं।

कोरोना संक्रमण की जांच में RT-PCR रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता है। वहीं, रैपिड टेस्ट की विश्वसनीयता पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जहां रिपोर्ट में व्यक्ति को पॉजिटिव बताया गया लेकिन वास्तव में उसे लक्षण ही नहीं थे। और कई जगह पर ऐसा हुआ कि बहुत ज्यादा लक्षण होने के बाद भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। ऐसे में एक्सरे सेतु लोगों के लिए काफी सुविधाजनक रहेगा। व्हाट्सएप के जरिए एक्सरे रिपोर्ट भेजने के आधे घंटे में आपको संक्रमण के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here