विदेश मंत्री एस जयशंकर और एंटनी ब्लिंकन की हुई मुलाक़ात, ब्लिंकन ने कहा, “कोविड संकट के दौरान मिली भारतीय मदद को हम कभी नहीं भूलेंगे”

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन की मुलाकात सफल हुई है। इस मुलाकात के बाद ब्लिंकन ने कहा कि कोविड संकट के दौरान हमें मिली भारतीय मदद को अमेरिका कभी भूलेगा नहीं।

0
590
चित्र साभार: ट्विटर @DrSJaishankar

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन की मुलाकात हो चुकी है। मुलाकात के दौरान ब्लिंकन ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत में भारत ने अमेरिका की जो मदद की थी, उसे अमेरिका कभी नहीं भूलेगा। वहीं दूसरी तरफ भारत के विदेश मंत्री ने संकट के समय में अमेरिकी सहयोग के लिए बाइडेन प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

भारत का सहयोग नहीं भूलेगा अमेरिका: ब्लिंकन

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने मुलाकात के दौरान कहा, “अमेरिका और भारत हमारे समय की सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों पर एक साथ काम कर रहे हैं – एक जिसका हमारे नागरिकों पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। हम COVID-19 की चुनौती का सामना करने के लिए एकजुट हैं। अमेरिका और भारत के रिश्ते महत्वपूर्ण, मजबूत हैं। मुझे लगता है कि यह और मजबूत हो रहे हैं। COVID-19 के शुरुआती दिनों में, भारत अमेरिका के लिए खड़ा था, जिसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे। अब हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम भारत के लिए और उसके साथ हैं।”

बाइडेन प्रशासन को दिया धन्यवाद

जयशंकर ने यहां विदेश विभाग में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा की। मुझे लगता है कि दोनों देशों के संबंध पिछले कुछ वर्षों में बहुत मजबूत हुए हैं और मैं आश्वस्त हूं कि आगे भी ऐसा होना जारी रहेगा।” जयशंकर ने कहा, ‘हमारे पास चर्चा करने के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं। मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में हमारे संबंध मजबूत हुए हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि यह आगे भी जारी रहेंगे। मैं इस मुश्किल समय में मजबूत समर्थन और एकजुटता के लिए अमेरिकी प्रशासन और अमेरिका का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here