चिकित्सा सामानों पर टैक्स घटाने पर बन सकती है सहमति, GST काउंसिल की 2021 की पहली बैठक आज

GST काउंसिल की 2021 की पहली बैठक आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज होगी। देश में कोरोना की लहर जोरों पर है और ऐसे में चिकित्सा उपकरण पर टैक्स घटाने की तैयारी की जा रही है।

0
477

जीएसटी काउंसिल की बैठक सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक आज 28 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल होंगे। बता दें कि पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री से जीएसटी परिषद की ऑनलाइन बैठक बुलाने का आग्रह किया था और उन्होंने इस संदर्भ में सीतारमण को चिट्ठी भी लिखी थी।

कोरोना महामारी को देखते हुए मेडिकल उपकरणों पर टैक्स आपूर्ति शुल्क घटाने की संभावना है। Coronavirus से संबंधित आइटम जैसे हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer), फेस मास्क (Face Mask), दस्ताने, पीपीई किट (PPe Kit), तापमान स्कैनर, ऑक्सीमीटर, कुछ कोविड दवाएं और वेंटिलेटर पर GST को कम करना या ड्यूटी से छूट देना। दस्ताने, मास्क और अन्य प्रमुख Covid-19 मेडिकल उपकरण पर GST आम तौर पर 12 फीसदी और 18 फीसदी है। हालांकि पीपीई पर GST पर 5 फीसदी की न्यूनतम दर लागू है। जबकि एंबुलेंस सेवाओं को GST से छूट दी गई है, एंबुलेंस वाहन की खरीद पर 28 प्रतिशत GST लगता है।

बता दे की केंद्र ने पहले ही कुछ सामानों पर जैसे, मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, पीपीई किट, ऑक्सीजन कंसंटेटर, ऑक्सीजन कैनिस्टर, फिलिंग सिस्टम, स्टोरेज टैंक, वेंटिलेटर, कंप्रेशर्स सहित अन्य समान वस्तुओं से छूट दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीएसटी काउंसिल की आज की बैठक में कोविड वैक्सीन पर शून्य GST को लेकर फैसला होने की संभावना है। बता दें कि कई राज्य की ओर से यह मांग की जा रही है और राज्यों का कहना है कि वैक्सीन पर शून्य जीएसटी होने से वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों की लागत में इजाफा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here