बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। उन्होंने बॉलीवुड के लिए कई बेहतरीन गाने गाए हैं, जिसके लिए उन्हें याद भी किया जाता है। परंतु वह हमेशा विवादों में घिरे रहते हैं। इस बार उन्होंने डांस रियलिटी शो और सिंगिंग रियलिटी शो को लेकर बहुत बड़ा भांडा फोड़ा है। दरअसल सोशल मीडिया पर सोनू निगम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सोनू बता रहे कि किस तरह से रियलिटी शोज में कंटेस्टेंट और गानों के साथ अन्याय किया जाता है।
ख़बरों के अनुसार सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सोनू डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। परंतु वो वीडियो में सिंगिंग रियलिटी शो की सच्चाई बताते सुनाई दे रहे हैं। बता दें विडियो में सोनू ने कहा कि ‘कई शोज ऐसे होते हैं, जो गानों को रिकॉर्ड करने के बाद में डब करते हैं, ताकि गलत चीजें दिखाई ना दे। वह कभी भी गलत चीजें नहीं दर्शाते, वह सही चीज को ही दिखाना पसंद करते हैंl’ सोनू ने आरोप लगाया है कि म्यूजिक कंपनीज सिगंर के प्रति फेवर करती हैl वह सिर्फ उन्हीं के गाए हुए गाने बजाने का राइट देती हैl अन्य गायकों के गाने बजाने के राइट्स नहीं देतीl ये सब सिर्फ य़ह कहकर किया जाता है कि यह म्यूजिक पॉलिसी के खिलाफ हैl
हम आपको बता दें सोनू निगम से पहले इंडियन आईडल फर्स्ट सीजन के विजेता अभिजीत सावंत भी यह आरोप लगा चुके हैं कि रियालिटी शो एक दिखावा है। यहां एक सिंगर के हुनर को दिखाने के बजाय यह देखा जाता है कि वह इंसान कितना गरीब है। उन्होंने यह भी कहा कि मेकर्स सिर्फ कंटेस्टेंट की गरीबी की तलाश करते हैं। ताकि वह उसे दिखाकर टीआरपी हासिल कर सके। बता दें यह सारा मामला तब शुरू हुआ था। जब किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचे थे और वहां से आने के बाद उन्होंने अपने बयान में कहा था कि उन्हें शो के दौरान एक भी कंटेस्टेंट अच्छा नहीं लगा था, लेकिन उन्हें मेकर्स ने जबरदस्ती सबकी तारीफ करने की नसीहत दी थी।