टीके की दोनों डोज लेने वाले 99 फीसदी को नहीं होगा दोबारा संक्रमण, जानिए आकड़ों के बारें में

कोरोना को खत्म करने के लिए चलाया जाने वाला टीकाकरण अभियान भारत के लिए एक सही कदम साबित हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले 15 जनवरी से 23 मई 2021 तक के आंकडे़ भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं। 

0
475
सांकेतिक चित्र

देशभर में इस समय बहुत तेजी के साथ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन वही सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमण का खतरा घट जाएगा या फिर इससे कोई बड़ा फायदा नहीं होगा? तो आपको बता दें स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों ने उन लोगों को खुशखबरी दे दी है जिन्होंने कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवाई हैं। कोरोना से बचाव के लिए टीके की दोनों डोज लेने वाले 99.79 फीसदी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं।मंडल के पांचों जिलों में दोनों डोज लेने वाले महज 407 लोग संक्रमित हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले15 जनवरी से 23 मई 2021 तक के आंकडे़ भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि जिन्होंने संक्रमण से बचने के लिए दोनों वैक्सीन लगवा ली हैं उन्हें संक्रमण नहीं होगा। मुरादाबाद मंडल में 1,91,850 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए इस अवधि में वैक्सीन की दोनों डोज लीं थीं। उनमें से सिर्फ 407 यानी 0.21 प्रतिशत लोग ही संक्रमित हुए। दोनों डोज लेने वालों में कुल 99.79 लोग कोरोना के संक्रमण की चपेट से बाहर रहे। यह आंकड़े उन लोगों के लिए अच्छी सीख हैं जो यह समझ रहे हैं कि संक्रमण को रोकने में वैक्सीन का कोई योगदान नहीं है। पहले बहुत सारे लोगों को यह लग रहा था कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन आंकड़ों से यह बात साफ होती है ऐसे केस न्यूनतम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here