मामला उत्तर प्रदेश के बारबंकी जिले के गांव सिसौड़ा का है। सरयू नदी के किनारे बसा ये छोटा सा गांव, जब यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीनेशन करने के लिए पहुंची। तो गांव के सारे लोग जान बचा के इधर-उधर भागने लगे। और कुछ लोग वैक्सीन लगवाने के डर से नदी तक में कूद गए।
लोगो के अंदर भय है, अगर वैक्सीन लगवाई तो जा सकती है जान
उस गांव की आशा, सरिता बताती है कि कई बार लोगों को समझाने के बावजूद यहां के लोगों को लगता है की अगर वैक्सीन लगवाई तो मर सकते है। बाराबंकी जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर स्थित सरयू नहीं के किनारे सिसौड़ा नामक एक गांव है। कुल आबादी लगभग 1500 की है। जहाँ अधिकतर लोग अशिक्षित है, यही कारण है की यहां के लोगो में जागरूकता की कमी है।
स्वास्थ्य कर्मियों को देख पूरे गाँव में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन मौके पर पहुंचे SDM राजीव शुक्ल, माइक लेकर लोगो को समझाया बुझाया। तब जाके लोग नदी से बाहर निकले और 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुल 18 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। और बाकियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए समझाया जा रहा है।