अनंतकाल तक नहीं बंद रख सकते, 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक की तैयारी – मध्य प्रदेश सरकार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक अहम फैसला लिया है, अपने राज्य को 1- जून से अनलॉक करने की तैयारी।

0
411
चित्र साभार: ट्विटर @ChouhanShivraj

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रदेश वासियों के लिए एक अहम फैसला लेते हुए कहा है की “हम धीरे-धीरे 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा हम अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते। हमें धीरे- धीरे अनलॉक करना है। मुख्यमंत्री ने कहा चरणबद्ध तरीके से राज्य को खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना की स्थिति काबू में है। वह लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और जल्द ही अनलॉक की प्रक्रिया जनता के सामने रखी जाएगी।

क्यों की कुछ दिन पहले सीएम ने कहा था अभी बिल्कुल भी ढिलाई नहीं दी जा सकती। पूरी कड़ाई के साथ जंग लड़नी है। आप सभी के सहयोग से हम मध्य प्रदेश को जल्द ही कोरोना मुक्त करेंगे। उन्होंने यह भी कहा अगर कोरोना का तुरंत पता चल जाए तो वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। इसलिए सर्दी, जुखाम, बुखार आने पर छुपाए नहीं। हमें बताएं। हम आप का नि:शुल्क इलाज कराएंगे।

प्रदेश में लगातार घटते मामले को देखते हुए सरकार ने यह अहम फैसला लिया है। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 4384 नए मामले सामने आए है। जबकि 79 मरीजों की मृत्यु हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here