18 महीने में Gmail से अपने आप डिलीट हो जाएगा डाटा, सुंदर पिचाई और उनकी टीम ने की नियमों में बदलाव की घोषणा

अमेरिकी बहुराष्ट्रीय तकनीकी कंपनी गूगल ने अपने सालाना टेक इवेंट गूगल आईओ में मंगलवार को कई नई घोषणाएं की। इसमें गूगल के जीमेल से 18 महीने बाद डाटा अपने आप डिलीट हो जाएगा।

0
556
प्रतीकात्मक चित्र

गूगल के द्वारा आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में कई बड़े बदलाव करने के संकेत दिए गए हैं। बताया जा रहा है गूगल के जीमेल से 18 महीने के बाद डाटा अपने आप डिलीट हो जाएगा। इसी प्रकार की कई नई घोषणाएं गूगल ने अपने सालाना टैक इवेंट गूगल आईओ में मंगलवार को की है। सुंदर पिचाई ने बताया जीमेल पर 200 करोड़ एक्टिव अकाउंट है। उन्होंने यूजर्स की निजता की सुरक्षा का तर्क देकर कहा है कि 18 महीने में जीमेल का कंटेंट डिलीट करने कि गूगल ने नई नीति बनाई है। साथ ही गूगल 15 मिनट की हिस्ट्री को भी डिलीट करने का विकल्प दे रहा है। गूगल सर्च को तेज करने के लिए उसे 75 भाषाओं में काम करते हुए फोटो,इमेज और वीडियो आदि मिलाकर सर्च करने योग्य बनाया जा रहा है।

गूगल अब सर्च रिजल्ट के साथ सोर्स साइट की जानकारी साथ में दिया करेगा। जिससे फेकन्यूज़ को रोकने में मदद मिलेगी। इसकी जानकारी के लिए आपको 3 डॉट पर क्लिक करना। हालांकि अभी यह केवल इंग्लिश में होगा लेकिन धीरे-धीरे इस फीचर को सभी भाषाओं में दिया जाएगा।

लॉकडाउन में बड़े वर्क फ्रॉम होम के लिए स्मार्ट कैनवास पेश किया गया है। जिसकी सहायता से किसी ऑफिस प्रोजेक्ट पर एक टीम एक साथ काम कर सकेगी। टीम के सदस्य दुनिया में कहीं भी हों सभी लोग मिलकर इस पर काम कर सकेंगे। गूगल मीट में डॉक्यूमेंट तथा सीट को मीट कॉल में सीधे पेश किया जा सकेगा ताकि संवाद अच्छे तरीके से हो सके। यह बताया जा रहा है कि गूगल मीट में बोलने वाले व्यक्ति की आवाज लाइव कैप्शन में भी नजर आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here