जानिए कौन से हैं दुनिया के सबसे घातक पासवर्ड, भूलकर भी ना करें प्रयोग वरना खाली हो जाएगा अकाउंट

आज के डिजिटल समय में प्रत्येक व्यक्ति अपनी चीजों को पर्सनल और लोगों से बचाने के लिए उस पर एक पासवर्ड लगाता है। लेकिन यह बात सामने आई है कुछ पासवर्ड ऐसे हैं जिनका प्रयोग यदि आप करते हैं तो आपके एकाउंट को खतरा हो सकता है।

0
525

डिजिटल होते हुए इस समय में हर चीज डिजिटल हो चुकी है। बैंक के खाते से लेकर दरवाजे का लॉक भी आज डिजिटल होता है। वर्तमान में कुछ डिजिटल लोग ऐसे होते हैं जो फिंगरप्रिंट तथा किसी शारीरिक संरचना के इशारे से खुल जाते हैं। लेकिन बहुत सारे इंसानों की भी पिन कोड का इस्तेमाल किया जाता है अर्थात नंबर से बनने वाले पासवर्ड। हम सभी लोग पिन कोड को अपना पासवर्ड बनाते हैं जो हमें आसानी से याद रहे। ब्रिटेन की नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर की रिपोर्ट में उन 10 पासवर्ड का जिक्र है, जिनका उपयोग पिछले 12 माह में सबसे ज्यादा किया गया है। ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र के तकनीकी निदेशक डॉ इयान लेवी का कहना है कि ज्यादातर लोगों के लिए साइबर सुरक्षा बहुत मुश्किल काम है। एक पासवर्ड का कई बार उपयोग करना बहुत घातक साबित हो सकता है। ऐसा नहीं करना चाहिए।

10 सबसे अधिक उपयोग होने वाले पासवर्ड

  • 123456
  • 123456789
  • qwerty
  • password
  • 111111
  • 12345678
  • abc123
  • 1234567
  • passwordi
  • 12345

अगर आप किसी अकाउंट में इस तरह का नम्बर किसी पासवर्ड के रूप में अंकित किया है तो आप जल्द से जल्द उसे बदलने का प्रयास करें अन्यथा आपके साथ कोई दुर्घटना घट सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here