MOVIE में फिल्माए गए बोल्ड सीन के कारण सेट पर लड़े थे MITHUN OR HEMA MALINI, जानिए क्या था मामला

0
768

बॉलीवुड में कब कौन सा सितारा दोस्त और दुश्मन बन जाए। इसका पता नहीं चलता है। यह बात आज की नहीं है, बल्कि सदियों से ऐसा ही होता आया है। ऐसा ही एक वाक्या हम आपको साल 1986 का बताने वाले हैं, जहां हेमा मालिनी और मिथुन चक्रवर्ती के बीच में चल रही कोल्ड वॉर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। परंतु आज दोनों के बीच में काफी अच्छी दोस्ती है। इसके साथ ही य़ह कई शोज में एक साथ स्टेज भी शेयर करते हैं। दरअसल साल 1986 में हेमा मालिनी अपने ढलते करियर के साथ एक बार फिर बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रहीं थीं, जिसमें उन्होंने ‘गलियों का बादशाह’ फिल्म साइन की थी।

इस फिल्म में अभिनेत्री के साथ मिथुन चक्रवर्ती और राजकुमार थे। परंतु फिल्म में मिथुन के रवैये से हेमा इतनी परेशान हुई थी कि उन्होंने राजकुमार से मिथुन की शिकायत तक लगा दी थी, जिसके बाद राजकुमार ने मिथुन को कड़ी फटकार भी लगाई। दरअसल इस फिल्म में मिथुन और हेमा के बीच में कई रोमांटिक सीन फिल्माए गए थे। फिल्म में हेमा का किरदार मिथुन से कई ज्यादा पावरफुल था। जब मिथुन को यह बात पता चली तो वह फिल्म के डायरेक्टर के पास पहुंच गए और उनसे गुजारिश की हेमा के सीन को काटकर उनके सीन को बढ़ा दिया जाए। ताकि फिल्म में वह हेमा से ज्यादा दिख सके।

वही डायरेक्टर ने मिथुन के कहने के अनुसार काम कर दिया। लेकिन जब हेमा को डायरेक्टर कि यह कारस्तानी पता चली, तो वह डायरेक्टर के पास पहुंच गई और उन्हें जमकर फटकार लगाई। लेकिन डायरेक्टर ने हेमा को समझाया कि सीन वही काटे गए हैं, जिसका फिल्म में कोई काम नहीं था। तब हेमा ने इसकी तुलना शोषण से कर दी थी। हेमा ने यह भी कहा कि जब फिल्म में बोल्ड सीन की जरूरत थी नहीं, तो किस आधार पर इतने रोमांटिक सीन फिल्माए गए थे।

हम आपको बता दे डायरेक्टर ने हेमा को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन हेमा नहीं मानी और वह फिर राजकुमार के पास पहुंच गई। उस जमाने में राजकुमार का बॉलीवुड में दबदबा होता था और वह हेमा को काफी पसंद भी करते थे। हेमा की बात सुनकर राजकुमार गुस्से से लाल हो गए। वो मिथुन समेत डायरेक्टर से मिलने पहुंच गए। दोनों को काफी फटकार लगाई। साथ ही यह भी कहा कि हेमा के जो भी सीन फिल्माए गए हैं। उन सभी को फिल्म में रखा जाए। बरहाल यह मामला तब सुलझ गया, लेकिन मिथुन और हेमा के बीच में कई सालों तक कड़वाहट बनी रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here