बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा इन दिनों अपनी शादी, प्रेगनेंसी और अब अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। दरअसल मीडिया वेबसाइट से बात करते हुए दीया ने बॉलीवुड सेक्सिस्म पर चर्चा की है और इंडस्ट्री पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए है। अभिनेत्री ने साल 2001 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, परंतु वह ज्यादा फिल्मों में काम नहीं कर पाई। फिलहाल वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बनी हुई है।
खबरों के अनुसार दीया मिर्जा ने इंडस्ट्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बॉलीवुड में हमेशा से अभिनेत्रियों को डॉल की तरह पेश किया गया है। इंडस्ट्री हमेशा से पुरुष प्रधान रहा है जिस वक्त मैंने फिल्मों में काम करना शुरू किया था। उस समय महिलाएं काफी कम ही फिल्मों के सेट पर होती थी। पहले मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर सिर्फ पुरुष काम करते थे। परंतु अब जमाना बदल रहा है। अब महिलाएं भी मेकअप आर्टिस्ट होती है। वह प्रोडक्शन डायरेक्शन एवं अन्य फील्ड में भी अपने आपको साबित कर रही है, जिसे देखकर काफी खुशी होती है। परंतु हमारे समय में ऐसा कुछ भी नहीं था। फिल्म के क्रू-मेंबर्स में सिर्फ चार महिलाएं शामिल होती थी, लेकिन अब महिलाओं की संख्या ज्यादा होती।
View this post on Instagram
हम आपको बता दें अभिनेत्री दीया मिर्जा ने इसी साल दोबारा शादी की है और अब वह मां बनने वाली हैं। उनके प्रेगनेंसी की खबर जब से सोशल मीडिया पर आई थी, तब से उन्हें ट्रोल किया गया था, क्योंकि शादी के तुरंत बाद ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंट होने की खबर जाहिर की थी। जिसके बाद दीया ने सोशल मीडिया के जरिए ट्रोलर्स को फटकार लगाई थी। बता दे अभिनेत्री दीया हमेशा से अपने बयानों को लेकर मुखर रही है, जिस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है।