कोरोना पीड़ितों के लिए आगे आए ANUSHKA और VIRAT KOHLI, 7 करोड़ इक्कठा करने का बनाया लक्ष्य!

बॉलीवुड सेलिब्रिटी अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि वह जल्द ही एक ऐसा प्लेटफार्म लेकर आने वाले हैं, जिसकी वजह से कोविड-19 पीड़ितों को मदद मिलेगी और आज अनुष्का और विराट ने एक वीडियो जारी करके इस बात का ऐलान किया है कि वह अपनी तरफ से कोरोना पीड़ितों के लिए एक संस्था को 2 करोड़ दे रहे हैं।

0
447

भारत में कोविड-19 महामारी तबाही मचा रही है। इसी बीच देश को हर एक कोने से मदद भी मिल रही, है जिसमें बॉलीवुड और खेल जगत से जुड़े लोगों का भी नाम शामिल है। जी हां बॉलीवुड सेलिब्रिटी अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि वह जल्द ही एक ऐसा प्लेटफार्म लेकर आने वाले हैं, जिसकी वजह से कोविड-19 पीड़ितों को मदद मिलेगी और आज अनुष्का और विराट ने एक वीडियो जारी करके इस बात का ऐलान किया है कि वह अपनी तरफ से कोरोना पीड़ितों के लिए एक संस्था को 2 करोड़ दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सात करोड़ रुपए इकट्ठा करने का लक्ष्य बनाया है।

मिली जानकारी के अनुसार अनुष्का और विराट केटो संस्था यानी क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए 7 करोड़ रुपए इकट्ठा करेंगे। जिसके पैसे एसीटी ग्रांट्स नामक संस्था को दी जाएगी। जो कोविड-19 पीड़ितों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, इक्विपमेंट्स अस्पतालों में बेड की व्यवस्था करेगा। जिस वजह से जो लोग कोविड-19 के इस परिस्थिति में इसका खर्चा उठाने के लिए असमर्थ है। उन्हें काफी मदद मिलेगी। बता दे इसी बात को लेकर विराट ने ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने कहा कि ”हमारा देश इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है. हमारे देश को अभी हम सभी के एकजुट होने और अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने की जरूरत है. मैं और अनुष्का पिछले एक साल से लोगों की पीड़ा देखकर आहत हैं.”

हम आपको बता दें विराट और अनुष्का ने एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा कि भारत को अभी उनके और बाकी लोगों के सपोर्ट की अधिक जरूरत है। देश अभी मुश्किल दौर से गुजर रहा है। परंतु उन्हें यकीन है कि सभी इस परिस्थिति से जरूर निकल जाएंगे। इसलिए उन दोनों ने 7 दिनों के लिए एक बीड़ा उठाया है, जिसमें वह धनराशि इकट्ठा करके जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे। वही उन्होंने य़ह भी कहा कि” हमें विश्वास है कि लोग अपने देशवासियों की मदद के लिए आगे आएंगे। हम एकजुट हैं और हम इससे पार पाने में सफल रहेंगे। ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here