ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है वायुसेना, दुबई से लाए गए छह क्रायोजनिक टैंकर

देश में कोरोना की लहर और ऑक्सीजन की किल्लत के बीच भारतीय वायु सेना पूरी मेहनत के साथ अपना काम कर रही है। देश-विदेश से ऑक्सीजन के सिलेंडर जुटाने का काम वायु सेना के हाथों में आ चुका है। वायुसेना का मालवाहक विमान सी-17 ग्लोबमास्टर दुबई से छह विशेष क्रायोजिनक ऑक्सीजन टैंकर लेकर सोमवार रात बंगाल के पानागढ स्थित एयरबेस पर पहुंच गया।

0
387
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

कोरोनावायरस की दूसरी लहर और देश में बढ़ रही ऑक्सीजन की किल्लत के बीच भारतीय वायु सेना के हाथों में ऑक्सीजन के सिलेंडर तथा अन्य सामग्री को जुटाने का काम आ गया है। वायु सेना के विमानों के जरिए देश विदेश से सहायता प्राप्त की जा रही है। वायु सेना का मालवाहक विमान सी-17 ग्लोबमास्टर दुबई से छह विशेष क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर लेकर सोमवार रात को बंगाल के पानागढ़ स्थित एयरवेस पहुंच गया। वायुसेना मंगलवार को भी छह क्रायोजिनक टैंकर दुबई से भारत लाएगी। वायु सेना के द्वारा लगातार ऑक्सीजन के टैंकरों को उन स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है जहां पर ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की अकाल मृत्यु हो रही है। दुबई से ऑक्सीजन की खाली टैंकर भी लाए जा रहे हैं जिनमें ऑक्सीजन भरने के पश्चात देश भर तक ऑक्सीजन पहुंचाई जाएगी।

दुबई से टैंकर लेकर ग्लोबमास्टर विमान के भारत रवाना होने के तत्काल बाद वायुसेना की ओर से जानकारी दी गई कि मंगलवार को भी वायुसेना का वही विमान दुबई से छह और क्रायोजनिक टैंकर लेकर आएगा। आपको बता दें शनिवार को वायुसेना का ग्लोबमास्टर सिंगापुर से चार क्रायोजनिक टैंकर लेकर भारत आया था। रक्षा सचिव डा. अजय कुमार ने दुबई गए ग्लोबमास्टर का वीडियो ट्वीट कर सोमवार को कहा कि वायुसेना तब तक चैन से नहीं बैठेगी जब तक देश की जरूरतें पूरी नहीं होतीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here