मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, पीएम केयर्स फंड के द्वारा सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

देश में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। बताया जा रहा है अब पीएम केयर्स फंड के द्वारा सरकारी अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। प्रतिदिन ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है।

0
212
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

देश में कोरोनावायरस के साथ-साथ ऑक्सीजन की कमी से बहुत सारे लोगों की मौत हो रही है। कई अस्पताल लगातार ऑक्सीजन न मिलने के कारण मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं और कहीं पर मरीजों को खुद ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर ही अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या देश में ऑक्सीजन की पूर्ति करना है। केंद्र सरकार ने देश से इस समस्या को समाप्त करने के लिए बड़ा ऐलान किया है कि अब सरकारी अस्पतालों में पीएम केयर्स फंड के द्वारा 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि स्थापित किए जाने वाले 551 ऑक्सीजन संयंत्रों से जिला मुख्यालयों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी। अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने की दिशा में प्रधानमंत्री के निर्देशन में यह फैसला लिया गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि इन-हाउस कैप्टिव ऑक्सीजन जेनरेशन सुविधा इन अस्पतालों और जिले की दिन-प्रतिदिन की मेडिकल ऑक्सीजन जरूरतों को पूरा करेगी। इसके अलावा, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) कैप्टिव ऑक्सीजन जेनेरेशन के लिए “टॉप अप” के रूप में काम करेगा। कुछ समय पहले ऐसी भी खबर आई थी कि केंद्र सरकार 100 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here