देश में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सभी सरकारों ने अपने अधिकारियों से विचार-विमर्श करके कहीं लॉकडाउन तो कहीं नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। साप्ताहिक लॉकडाउन भी कुछ स्थानों पर किया जा रहा है। इस दौरान गरीबों को भोजन के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े उन्हें भोजन के लिए समस्या न हो इसी लिए केंद्र सरकार एक बार फिर देश के 80 करोड़ गरीबों को 2 महीने मुफ्त राशन मुहैया कराने वाली है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत केंद्र सरकार गरीबों के मई और जून 2021 के महीने में मुफ्त में राशन मुहैया करवाएगी। इस योजना के तहत दो महीनों में प्रति व्यक्ति पांच किलो राशन दिया जाएगा। मुफ्त में राशन मिलने से तकरीबन 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। पिछले साल भी केंद्र सरकार की ओर से लोगों को राशन मुहैया कराया गया था।
केंद्र सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, गरीबों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कमिटमेंट को देखते हुए भारत सरकार ने 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त में राशन सामग्री मुहैया कराने का फैसला लिया है। इसी तरह से पिछले साल भी पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत राशन मुहैया करवाया गया था। सरकार के द्वारा बताया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा है कि जिस समय देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, उस समय महत्वपूर्ण है कि गरीबों को पोषण मिल सके। केंद्र सरकार इस योजना के तहत तकरीबन 26 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।