नई दिल्ली | जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 5 जनवरी को छात्रों के साथ हुई हिंसा को लेकर गुरुवार को JNU छात्र संघ के साथ ही JNU के शिक्षक एसोसिएशन ने भी विरोध मार्च में हिस्सा लिया। इस मार्च में JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार भी शामिल हुए। इस मार्च के दौरान कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने बीजेपी और खास कर गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि,”देश के गृहमंत्री हमे टुकड़े-टुकड़े गिरोह कहकर बुलाते हैं। तो मैं उनको बस इतना बता देना चाहता हूं कि हम देश के टुकड़े नहीं बल्कि बीजेपी के टुकड़े करेंगे।”
इसके बाद कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने कहा कि, “JNU सिर्फ आज की पीढ़ी के लिए नहीं लड़ता है। वह आगे की पीढ़ी के लिए लड़ता है। हम सिर्फ अपने लिए नहीं जीना सीखते हैं। इस देश का संविधान सभी नागरिकों को पढ़ने और सपने देखने का अधिकार देता है। आप हमारे सपने को मार देना चाहते हैं, हम नहीं मरने देंगे अपने सपने। आपको भ्रम है कि पुलिस से पिटवा कर हम इनको रोक देंगे।”
आपको बता दें कि JNU में छात्रों पर हुए हमले के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मंगलवार को जेएनयू पहुंची थीं। लेकिन उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित नहीं किया। दीपिका यहाँ शाम को सात बज कर 40 मिनट पर पहुंची और उन्होंने एक जनसभा में हिस्सा लिया। यह बैठक रविवार को परिसर में छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले पर बातचीत के लिए जेएनयू शिक्षक संघ और जेएनयूएसयू द्वारा बुलाई गई थी।
Image Source: Wikipedia
Well said
We are with you
Jay hind
Jay bharat