[2:08 pm, 21/04/2021] ..: देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन का प्रोग्राम काफी समय से चल रहा है। लेकिन अब इस कार्यक्रम को बहुत तेजी के साथ पूरे देश में संचालित करना है। सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने राज्यों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए वैक्सीन की एक डोज़ की कीमत तय कर दी है। बताया जा रहा है अगर आप प्राइवेट अस्पताल में व्यक्ति लगाएंगे तो आपको 600 रूपये का और अगर सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगवाएंगे तो आपको 400 रूपये का भुगतान करना होगा। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने आगे कहा कि कंपनी वैक्सीन की कुल उत्पादन का 50% भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम को देगी और शेष 50 फीसदी वैक्सीन राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए होगी।सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा जो ऐलान किया गया है, उसके मुताबिक कोविशील्ड वैक्सीन की एक खुराक का दाम राज्य सरकार के लिए (सरकारी अस्पतालों में) 400 रुपये होगा, जबकि प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपए में एक खुराक मिलेगी।
पीएम नरेंद्र मोदी की देश के शीर्ष डॉक्टरों के साथ विचार मंथन के बाद यह फैसला लिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार बीते एक साल से प्रयास कर रही है कि देश में ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को कम से कम समय में वैक्सीन दी जा सके। कुछ समय पहले ही यह बात कही गई थी कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अब वैक्सीन लगाई जाएगी। यहां पर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में इस वैक्सीन का मूल्य काफी कम दिखाई देता है।बता दें कि अब तक बाजार में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है और वैक्सीन निर्माता कंपनियां केंद्र सरकार को 250 रुपए प्रति डोज बेच रही है।अमेरिकी वैक्सीन की कीमत- 1500 रुपए प्रति डोज,रूसी वैक्सीन की कीमत – 750 रुपए प्रति डोज और चीनी वैक्सीन की कीमत -750 रुपए प्रति डोज है।