दिल्ली में व्यापारियों ने खुद किया लॉकडाउन का ऐलान, कई बड़े बाजार 25 अप्रैल तक रहेंगे बंद

दिल्ली में तेजी से फैलते हुए संक्रमण के बीच दिल्ली के कई व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि उनके बाजार 25 अप्रैल तक बंद रहेंगे। प्रमुख रूप से चावड़ी बाजार, भागीरथ पैलेस, दरीबाकलां, खारी बावली, गांधी नगर व मोरी गेट समेत कुछ अन्य बाजार बंद रहेंगे।

0
385

दिल्ली में तेजी से बढ़ते हुए संक्रमण के कारण दिल्ली के व्यापारियों ने यह फैसला लिया है कि उनके बाजारों को अब बंद कर दिया जाएगा। सरकार के किसी भी ऐलान से पहले इन व्यापारियों ने स्वयं ही 25 अप्रैल तक अपने बाजारों को बंद करने का निर्णय लिया है। रविवार शाम तक चांदनी चौक के मुख्य बाजार के अलावा ज्वेलरी बाजार दरीबा कलां, इलेक्ट्रानिक्स मार्केट भागीरथ पैलेस, स्टील हार्डवेयर मार्केट चावड़ी बाजार, कपड़ा मार्केट गांधी नगर व टैक्ट्रर पाट्रर्स मार्केट माेरी गेट ने बाजार बंद की घोषणा की है। मोरी गेट, तिलक बाजार, खारी बावली, दरीबाकलां व चावड़ी बाजार के कारोबारी संगठनों ने सोमवार से 21 अप्रैल तक के लिए बाजार बंद की घोषणा की है। चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल व गांधी नगर मार्केट के एक्सपोर्ट सरप्लस क्लाथ मर्चेंट एसाेसिएशन ने 25 अप्रैल तक बाजार बंद रखने की घोषणा की है। भागीरथ पैलेस 20 से 25 अप्रैल तक बंद रहेगा।

व्यापारियों ने एकमत होकर लिया निर्णय

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने पत्र में कहा कि दिल्ली में जिस हिसाब से संक्रमण के मामले बेकाबू होते जा रहे हैं और उसके आगे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा रही है। उसमें जरूरी है कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कम से कम 14 दिनों का लाकडाउन लगा दिया जाए। इस संबंध में कैट ने एक वेबिनार का भी आयोजन किया, जिसमें कई बाजारों के प्रतिनिधि शामिल रहे। कैट दिल्ली के महामंत्री व कंफेडरेशन आफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव देवराज बवेजा ने कहा कि इस बैठक में अधिकतर बाजार संगठन कम से कम एक सप्ताह तक बाजार बंद करने के पक्ष में है।

व्यापारियों ने पत्र लिखकर की लॉकडाउन की मांग

लगातार दिल्लीवासी खुद दिल्ली सरकार से निवेदन कर रहे हैं कि दिल्ली में लॉकडाउन लगाया जाए। पहले कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने उपराज्यपाल अनिल बैजल व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली में 15 दिनों के संर्पूण लाकडाउन की मांग की है। फेडरेशन आफ सदर बाजार ट्रेडर्स के अध्यक्ष राकेश यादव ने भी इस संबंध में मुख्यमंत्री को मेल कर एक सप्ताह के लाकडाउन की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here