देश में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं पहली बार पिछले 24 घंटे में देश में 2 लाख 60 हजार से अधिक कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं, जिस वजह से केंद्र सरकार की नींद उड़ गई है। वहीं दूसरी ओर कुंभ में शामिल हुए तकरीबन 100 से अधिक साधु-संत कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद छह संन्यासी अखाड़े कुंभ समाप्ति की घोषणा भी कर चुके हैं। वही अब कुंभ से वापस लौट रहे लोगों के कारण राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। क्योंकि इन लोगों के Covid 19 संक्रमित होने की संभावना ज्यादा है।
इसी वजह से देश के अलग-अलग राज्यों में कुंभ से आने वाले लोगों के लिए जांच पड़ताल के नए नियम बनाए गए हैं और उसके लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में कुम्भ से लौटने वाले लोगों को 14 दिन तक HOME ISOLATE रहना पड़ेगा। साथ ही जो लोग 4 से 16 अप्रैल तक कुंभ मेले में शामिल हुए थे, उन्हें दिल्ली सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर सभी जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही जो लोग 18 से लेकर 30 अप्रैल तक कुंभ मेले में शामिल होने वाले हैं, उन्हें भी दिल्ली सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर अपनी सभी जानकारी देनी होगी। वही जो व्यक्ति दिल्ली सरकार के नए आदेशों को नहीं मानेगा। उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
वहीं गुजरात राज्य में कुंभ स्नान करके लौटने वाले लोगों को राज्य में एंट्री करने के लिए अपनी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी और अगर रिपोर्ट पॉजिटिव हुई तो उन्हें राज्य के बाहर ही 14 दिन तक आइसोलेट होना होगा। तभी जाकर उन्हें गुजरात के अंदर जाने दिया जाएगा। वहीं सरकार ने सभी अधिकारियों को नाकाबंदी का भी आदेश दिया है। वहीं मध्य प्रदेश की सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि जो व्यक्ति कुंभ स्नान करके वापस लौट रहे हैं। उन सभी को आइसोलेट करना होगा।
उड़ीसा सरकार ने अपने नए आदेश में सभी कलेक्टर अधिकारियों को आदेश दिया है कि जो व्यक्ति भी कुंभ से वापस लौट रहे हैं। उनका RT-PCR टेस्ट किया जाए और अगर रिपोर्ट NEGATIVE आती है, तो उन्हें उनके घर पर होम आइसोलेशन की सलाह दी जाए। परंतु अगर रिपोर्ट पॉजिटिव है तो उन्हें सरकारी खर्चे पर क्वारंटाइन किया जाना चाहिए। तथा सरकार ने सभी लोगों पर निगरानी रखने के भी आदेश दिए हैं।
हम आपको बता दें कर्नाटक सरकार ने भी कुम्भ से लौटने वाले लोगों की RT-PCR टेस्ट और कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। साथ ही जो लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें क्वारंटाइन रहना पड़ेगा और उनके स्थिति को देखते हुए सरकार आगे उस पर निर्णय लेगी।