6 दिन बाद सीआरपीएफ के राकेश्वर सिंह को किया गया रिहा, सात पत्रकारों को भी कराया गया रिहा

बीजापुर में 6 दिन पहले बंधक बनाए गए कोबरा जवान राकेश्वर सिंह मनहास को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है। CRPF ने जवान के उनके पास पहुंचने की पुष्टि की है। इस मध्यस्थता के लिए जिन्हें चुना गया था उनमें धर्मपाल सैनी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया शामिल थे।

0
646
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में कुछ दिनों पहले हुई घटना के बाद बीएसएफ के राकेश्वर सिंह अगवा हो गए थे।6 दिन बाद राकेश्वर सिंह को सरकार की मध्यस्थता के बाद छुड़ाया जा चुका है। सीआरपी अपने जवान के उनके पास पहुंचने की पुष्टि की। समझौते के लिए सरकार के द्वारा जिन लोगों को चुना गया था उसमें पद्मश्री धर्मपाल सैनी,गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया शामिल थे। राकेश्वर सिंह मनहास के रिहा होने के बाद उन्हें बासागुड़ा ले जाया जाना है। सीआरपीएफ के डीजी ने मनहास के उनके पास पहुंचने की पुष्टि की है। राकेश्वर सिंह मनहास का मेडिकल किया जा रहा है।

जवान की रिहाई के लिए मध्यस्थता कराने गयी दो सदस्यीय टीम ने बस्तर के 7 पत्रकारों को भी नक्सलियों के कब्जे से छुड़ाया गया है।नक्सलियों के बुलावे पर जवान को रिहा कराने बस्तर के बीहड़ में वार्ता दल समेत कुल 11 सदस्यीय टीम पहुंची थी।एएनआई की खबर के मुताबिक जम्मू में जवान राकेश्वर सिंह की रिहाई की खबर के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर है। उनकी पत्नी मीनू ने एजेंसी से कहा,”उन्हें पति की सुरक्षि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here