देश में सोलर पैनल बनने के बाद सस्ती हो जाएगी बिजली, पैदा होंगे 1.5 लाख रोजगार

भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज बुधवार को सोलर पैनल के घरेलू उत्पादन के लिए PLI Scheme को मंजूरी दे दी है। इसके साथ AC और LED Bulb के कम्पोनेंट्स के लिए भी इस योजना को मंजूर किया है।

0
368

[7:15 pm, 07/04/2021] Abhishek Pathak: भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार लगातार निरंतर प्रयास कर रही है। विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भारत को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी लक्ष्य को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज सोलर पैनल के घरेलू उत्पादन के लिए PLI स्क्रीन पर मोहर लगा दी है। वहीं दूसरी तरफ इसके साथ ऐसी तथा एलईडी बल्ब के कंपोनेंट्स के लिए भी योजना को मंजूर कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार ने देश में ही हाई एफिशिएंसी सोलर पैनल के उत्पादन के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेन्टिव (PLI) योजना को मंजूरी दे दी है। इससे देश में 10,000 मेगावाट सालाना की अतिरिक्त सोलर पैनल विनिर्माण क्षमता विकसित करने में मदद मिलेगी।सरकार अगले 5 साल में इस सेक्टर को 4,500 करोड़ रुपये का पीएलआई वितरण करेगी।

1.5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

पीयूष गोयल ने कहा कि जब देश में ही सोलर पैनल का विकास होगा तो आने वाले समय में बिजली की दरें सस्ती बनी रहेंगी। कुछ सालों में सोलर पैनल के मामले में हम पूरी तरह आत्मनिर्भर बन जाएंगे। इतना ही नहीं इस योजना से 30,000 प्रत्यक्ष और करीब 1.20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।सरकार ने सोलर पैनल के अलावा एयर कंडीशनर (AC) और LED Blub के कम्पोनेंट्स के देश में ही उत्पादन के प्रोत्साहन के लिए इसे भी PLI Scheme से जोड़ने की घोषणा की है।

इस योजना के द्वारा देश में विश्वस्तरीय एसी और एलईडी कम्पोनेंट्स बनाने वाली कंपनियों को सरकार इंक्रीमेंटल प्रोडक्शन पर 4 से 6% तक का इन्सेंटिव देगी। इसके लिए सरकार अगले पांच साल में 6,238 करोड़ रुपये का पीएलआई वितरित करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here