विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया स्वास्थ्य कर्मियों को सलाम, कहा, “कोरोना से लड़ाई में उनका साथ दें”

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर भारत के स्वास्थ्य कर्मियों को सलाम किया। विश्व स्वास्थ्य दिवस की देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस उन लोगों को सलाम करने का दिन है, जो हमारी दुनिया को स्वस्थ रखते हैं। साथ ही इस दिन हमें हेल्थकेयर के क्षेत्र में हर रिसर्च और नई तकनीक का समर्थन करना चाहिए।

0
368
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है। एक तरफ जहां पूरा देश और पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से जूझ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य कर्मी लगातार राष्ट्र और राष्ट्र के लोगों की सुरक्षा हेतु संघर्ष कर रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर देश के स्वास्थ्य कर्मियों को सलाम किया। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस उन लोगों को सलाम करने का दिन है, जो हमारी दुनिया को स्वस्थ रखते हैं। साथ ही इस दिन हमें हेल्थकेयर के क्षेत्र में हर रिसर्च और नई तकनीक का समर्थन करना चाहिए।

पीएम मोदी ने लिखा कि हमें कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ने के लिए नियमों का पालन करना जारी रखना है, मास्क पहनना-लगातार हाथ धोना-अन्य गाइडलाइन्स को मानना। इसके साथ ही इम्युनिटी बूस्ट करने और फिट रहने के अन्य तरीकों को भी अपनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की योजनाओं के बारे में लिखा कि भारत सरकार आयुष्मान भारत, पीएम जनौषधि योजना और अन्य तरीकों से जनता को लाभ पहुंचाने में जुटी है। भारत इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चला रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया’ की कामना के साथ समस्त प्रदेशवासियों को “विश्व स्वास्थ्य दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएं। कोरोना जैसी महामारी के समय भी राष्ट्रहित व मानवहित में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों का अभिनंदन एवं हृदय से धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here