Instagram Reels पर अब बना सकेंगे Tik Tok जैसे Duet वीडियो, फ़िल्टर के साथ रोल आउट हुआ नया फ़ीचर Remix

0
513

Instagram ने Reels के कॉलेब्रेशन को बढ़ाने के लिए इसके साथ एक नया फीचर जोड़ दिया है, जिसका नाम है Remix.  Reel का यह फीचर काफी हद-तक TikTok के Duet फीचर जैसा है। जिसमें यूज़र को अपनी नई वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती थी। ढेरो सारे Efffect मौजूद होने के साथ-साथ songs collection उपलब्ध है। इस फीचर का इस्तेमाल आप रिएक्शन वीडियो बनाने या फिर दोस्त व किसी ट्रेंडिंग वीडियो पर अपना रिस्पॉन्स देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर को यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है।

Instagram ने अपने नए Remix फीचर का ऐलान ट्विटर के माध्यम से किया। जैसे कि हमने बताया इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए आप मौजूदा वीडियो के साथ अपना नया रील वीडियो बना सकते हैं।

विडियो कैसे create कर पाएंगे, ये भी जाने-

  • Remix फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम रील को ओपन करना होगा। अब उस रील वीडियो को चुने जिसके साथ आप रिमिक्स करना चाहते हैं। अब रील वीडियो में स्थित तीन डॉट्स पर क्लिक करें और वहां से Remix This Reel के विकल्प को चुनें।
  • इंस्टाग्राम रिकॉर्ड रील को स्क्रीन के दायीं ओर रखेगा और आपकी रिकॉर्ड होने वाली नई रील को बायीं तरफ। अब Record बटन पर क्लिक करें और अपना रिमिक्स रील वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दें। इसके अलावा आप इफेक्ट्स, फिल्टर और साउंड जैसे टूल्स का इस्तेमाल करके अपनी रिमिक्स वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं। विडियो का टाइम 15 सेक्केंड का ही होगा विडियो टाइम अधिक करने के लिए कंपनी ने कोई बयान नही किया है।
  • यह रिमिक्स रील्स आपको अपने पुराने इंस्टाग्राम रील्स के साथ आपकी प्रोफाइल की रील्स टैब पर दिखेंगे। इसके अलावा, क्रिएटर Instagram Activity tab के जरिए यह भी देख सकते हैं कि उनके साथ किसने रिमिक्स वीडियो बनाई है।
  • जानकारी में ये भी सामने आ रहा है कि Snapchat को लेकर भी कहा जा रहा है कि वह भी TikTok के लोकप्रिय Duets फीचर जैसा फीचर लेकर आने वाला है वहीं इसका नाम भी इंस्टाग्राम की तरह Remix ही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here