ऐसी कोई जनजाति नहीं जिसे कांग्रेस पार्टी ने ठगा नहीं, असम के कोकराझार में बरसे प्रधानमंत्री मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के कोकराझार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा प्रहार किया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य के लोगों को पानी, बिजली, गैस और सड़क जैसी मूलभूत चीजों के लिए तरसा दिया था।

0
469
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय असम में चुनावी सभा कर रहे हैं और लगातार भारतीय जनता पार्टी को विभिन्न राज्यों में विजय दिलाने का काम भी कर रहे हैं। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के कोकराझार में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोकराझार में मेडिकल कॉलेज का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा कई और प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम चल रहा है। बीजेपी ने बोडोलैंड की संस्कृति और पहचान को भी कायम रखने का प्रयास किया है। यह हमारा दायित्व है और हमेशा इस काम में लगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि असम में जिस तरह हिंसा को बढ़ावा दिया था, उसी के चलते लोगों ने उसे रेड कार्ड दिखाया था। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीते 5 सालों में असम में तेजी से विकास हुआ है, उसी तरह से आने वाले समय में भी डबल इंजन की सरकार प्रदेश को आगे ले जाएगी।

उन्होंने कहा कि असम की सरकार ने पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई पर फोकस करके काम किया है। उन्होंने आदिवासी समुदाय बोडो को लेकर कहा कि हम बोडो समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना हाथ ऐसे लोगों के हाथों में थमा दिया, जिन्होंने कोकराझार को हिंसा के गर्त में धकेलने का काम किया था। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अब उन लोगों के जरिए सत्ता में आने का सपना देख रही है, जिन्हें उसने अपने वोटबैंक के लिए बचाने का काम किया था।

फुटबॉल की भाषा में बात करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘यहां के युवाओं में फुटबॉल का खेल काफी लोकप्रिय है। यदि मैं उस भाषा में बात करूं तो लोगों ने एक बार फिर से कांग्रेस और उसके गठबंधन को रेड कार्ड दिखाने का काम किया है। राज्य में विकास, शांति और सुरक्षा के लिए असम के लोगों ने एनडीए पर भरोसा किया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here