बॉलीवुड में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एंट्री लेने वाली अभिनेत्री श्वेता बासु उन अभिनेत्रियों के नाम में शामिल है, जिन्होंने इंडस्ट्री में काफी अच्छा काम किया है, लेकिन उन्हें वह पापुलैरिटी अभी तक हासिल नहीं हो पाई है। दरअसल श्वेता ने 3 साल पहले एकता कपूर के सीरियल चंद्र नंदिनी में काम किया था, लेकिन इसके बाद वह किसी भी शो में नजर नहीं आई और इसका कारण अब श्वेता ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है। श्वेता बासु ने आज सोशल मीडिया पर खुलासा करते हुए कहा कि उनके इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स नहीं है, इस वजह से उन्हें कई प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया है। श्वेता के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर अब FOLLOWERS को लेकर बहस शुरू हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्वेता बासु ने अपने पोस्ट में लिखा -‘ACTORS इन्फ्लुएंसर (INFULENCER) नहीं हैं और इन्फ्लुएंसर (हमेशा) एक्टर नहीं होते हैं। सोशल मीडिया पर अधिक फॉलोवर्स ना होने के कारण मैंने लगभग सारा काम खो दिया है। हम एक्टर्स हैं, हमारा काम है ऑडिशन देना है और हम योग्यता के आधार पर अपना काम करते हैं। यह वास्तव में डिस्करेज करने वाला क्षण है, जब FOLLOWERS के आधार पर एक्टर्स को काम से निकाला जाता है। कास्टिंग डायरेक्टर्स और क्रिएटिव टीमों, निर्माताओं और निर्देशकों के लिए एक बड़ा शाउट आउट जिनके पास अपने एक्टर्स द्वारा खड़े होने की रीढ़ है, क्योंकि वे अपने प्रोजेक्ट्स के दम पर खड़े होते हैं।
हम आपको बता दें श्वेता की बात भी कुछ गलत नहीं है। दरअसल आज के समय में डायरेक्टर प्रोड्यूसर उन्हीं अभिनेत्रियों अभिनेताओं पर पैसा लगाना पसंद करते हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर काफी अच्छे FOLLOWERS हो। पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद सोशल मीडिया पर उन अभिनेताओं के फॉलोअर्स बढ़ाने की मुहिम चली थी, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर में काफी अच्छा काम किया है। इस वजह से कई अभिनेताओं को इसका फायदा हुआ, लेकिन अभिनेताओं के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है, जिनके सोशल मीडिया पर FOLLOWERS नहीं है।