कोरोना ने बढ़ाई केंद्र सरकार की चिंता, देश के ’18 राज्यों’ में मिला नया कोरोना म्यूटेशन वैरिएंट

कोविड-19 के मामले को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई और उसने फिलहाल अंतरराष्ट्रीय विमानों पर भी रोक लगाई है। साथ ही जिन राज्यों में अधिक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं, वहां पर सख्ती दिखाने का भी आदेश दिया है।

0
274

देश में एक बार फिर से कोविड-19 के मामले तेज गति से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। पिछले चौबीस घंटों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हजार के पार पहुंच गई है, जिस वजह से अब देश में कुल मिलाकर एक करोड़ 17 लाख कोरोना संक्रमितों की संख्या हो चुकी है, जो अब केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार COVID को भारत में प्रवेश किए 1 साल का समय भी पूरा हो चुका है, लेकिन पिछले कई दिनों से भारत में काफी CORONA केस मिल रहे थे, जिस वजह से उम्मीद जताई जा रही थी कि अब Corona काफी कमजोर हो गया है, लेकिन अब फिर से एक बार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह भी कहा गया कि अब कोरोना मरीजों में डबल म्यूटेंट वैरिंएट मिल रहा है, जिस वजह से कोविड-19 का खतरा और भी बढ़ जाता है।

हम आपको बता दें स्वास्थ्य मंत्रालय (HEALTH MINISTRY) ने अभी तक बताया कि देश के 18 राज्यों में कोरोना का नया ‘डबल म्यूटेंट’ वैरिएंट मिल चुका है, लेकिन फ़िलहाल रिसर्च करके यह पता लगाया जा रहा कि इस नए वेरिएंट का और कोरोना संक्रमण का आपस में क्या संबंध है। बता दें COVID का यह नया वैरिएंट 15 से 20 फीसदी नमूनों में मिला है और हैरानी की बात यह है कि यह पहले वाले वैरिएंट से मैच नहीं करता है ।

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से मिले सैंपल के विश्लेषण से पता चला है कि दिसंबर 2020 की तुलना में कोरोना के नमूनों में ई484क्यू और एल452आर म्यूटेशन के अंशों में बढ़ोतरी हुई है। बता दे बढ़ते कोविड-19 के मामले को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई और उसने फिलहाल अंतरराष्ट्रीय विमानों पर भी रोक लगाई है। साथ ही जिन राज्यों में अधिक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं, वहां पर सख्ती दिखाने का भी आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here