बाबा रामदेव के आश्रम से शुरू हुआ था सांसद नवनीत राणा का प्रेम प्रसंग, देश की सबसे खूबसूरत सांसदों में शामिल है नवनीत

लोकसभा में महाराष्ट्र के अमरावती से आने वाली निर्दलीय सांसद नवनीत राणा लगातार महाराष्ट्र सरकार को गिरती हुई नजर आ रही है। उनकी इसी बेबाक भाषा के कारण उन्होंने आरोप लगाया है कि शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने पुणे जेल में डालने की धमकी दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की सबसे खूबसूरत महिला सांसदों में नवनीत राणा का नाम शामिल है और उनकी प्रेम कहानी भी अद्भुत है।

0
854
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

भारत की लोकसभा में बहुत सारी महिला सांसद हैं। भारत की सबसे खूबसूरत महिला सांसदों में पूर्व सांसद डिंपल यादव, नुसरत जहां, मिली चक्रवर्ती तथा नवनीत राणा का नाम शामिल होता है। नवनीत राणा को 2014 लोकसभा के चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से अमरावती से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया था, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनावों में वे हार गईं थीं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अमरावती से निर्दलीय चुनाव लड़ा पर भारी मतों से विजय प्राप्त की। वर्तमान में जब मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगाया, तब अमरावती से सांसद नवनीत ने लोकसभा में महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना भी साधा।

नवनीत सिंह राणा का प्रेम प्रसंग भी काफी मशहूर है बताया जाता है। नवनीत सिंह राणा और उनके पति रवि राणा की मुलाकात बाबा रामदेव के आश्रम में एक योग कैंप के दौरान हुई थी। जिसके बाद यह दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे और 2011 में उन्होंने विवाह भी कर लिया। राजनीति में अपना भाग्य आजमाने से पहले नवनीत ने कई पंजाबी तथा साउथ इंडियन फिल्मों में कार्य किया है।नवनीत कौर मराठी, पंजाबी, तेलुगू, हिंदी और इंग्लिश बोल सकती हैं। 2011 में उन्‍होंने अमरावती के बड़नेरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय एमएलए रवि राणा से शादी की। यह शादी इसलिए भी महत्वपूर्ण थी क्‍योंकि उनके साथ 3720 जोड़ों ने सामूहिक विवाह में हिस्‍सा लिया था। इस शादी में तत्‍कालीन सीएम पृथ्‍वीराज चव्हाण और बाबा रामदेव भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here