केंद्र की राज्य सरकारों को चिट्ठी, कोविशिल्ड वैक्सीन के डोज के समय में किया बड़ा फेरबदल

कोविड-19 जैसे महामारी वायरस से बचाव के लिए सरकार वैक्सीन अभियान तेजी से चला रही है। भारत में 16 जनवरी से लोगों को कोविड-19 वैक्सीन देना शुरू कर दिया गया था, लेकिन अब केंद्र सरकार ने कोविशिल्ड वैक्सीन को लेकर एक अहम फैसला लिया है।

0
352

देशभर में कोविड-19 जैसे महामारी वायरस से बचाव के लिए सरकार वैक्सीन अभियान तेजी से चला रही है। भारत में 16 जनवरी से लोगों को कोविड-19 वैक्सीन देना शुरू कर दिया गया था, लेकिन अब केंद्र सरकार ने कोविशिल्ड वैक्सीन को लेकर एक अहम फैसला लिया है। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्य सरकारों को एक नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि अब कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज़ के बीच के अंतर को बढ़ा दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने अपने आदेश में बताया कि वैक्सीन के डोज में तकरीबन सात से आठ हफ्तों का अंतराल होना चाहिए, जबकि अभी पहले डोज के बाद दूसरा डोज 28 दिन बाद ही दिया जाता है। परंतु एक रिसर्च में पाया गया है कि वैक्सीन के दोनों DOZE में आठ हफ्तों का अंतराल रहना काफी कारगर साबित होता है। बता दें केंद्र द्वारा आदेश में NTAGI और वैक्सीनेशन एक्सपर्ट ग्रुप की ताजा रिसर्च का हवाला दिया है।

हम आपको बता दे कोविशिल्ड वैक्सीन को सिरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाया गया है। वहीं अभी तक इसी वैक्सीन का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जा रहा है। देश में कोरोना वैक्सीन की 3.55 करोड़ पहली डोज़ दी गई हैं, जबकि करीब 75 लाख दूसरी डोज़ दी जा चुकी हैं। बता दे भारत में अभी कोरोना वैक्सीन का दूसरा फेज चल रहा है, जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स समेत स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना वॉरियर्स के अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लग रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here