प्रियंका ने भारत में धर्मनिरपेक्षता को लेकर दिया बयान, कहा – मेरे पापा हमेशा मस्जिद में…

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जल्द ही हॉलीवुड सेलिब्रिटी Oprah विनफ्रे के शो में नजर आने वाली हैं, जिसका एक शॉट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें प्रियंका धर्मनिरपेक्षता के बारे में बातें करते हुए दिखाई दे रही हैं।

0
393

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जल्द ही हॉलीवुड सेलिब्रिटी Oprah विनफ्रे के शो में नजर आने वाली हैं, जिसका एक शॉट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें प्रियंका धर्मनिरपेक्षता के बारे में बातें करते हुए दिखाई दे रही हैं। प्रियंका ने शो में बताया कि भारत एक ऐसा देश है, जहां हर धर्म के लोग रहते हैं और उनके अंदर सभी धर्मों को लेकर समान रूप से आदर और सत्कार होता है। साथ ही वह यह भी बताती हैं कि उनका बचपन हर धर्म के लोगों के बारे में जानकर बीता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका ने शॉर्ट वीडियो में कहा, “मेरा मानना है कि मेरा ‘आध्यात्मिक आधार’ शुरुआत से रहा है। भारत में ऐसा कम ही देखने को मिलेगा, जहां किसी के पास ‘आध्यात्मिक आधार’ नहीं है। भारत में अनेक धर्म के लोग रहते हैं, मैंने कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की, इसलिए मुझे क्रिश्चियन धर्म के बारे में पता है। मेरे पापा एक मस्जिद में गाते थे, इसलिए मुझे इस्लाम के बारे में भी पता था। मैं एक हिंदू परिवार में पैदा हुई थी, इसलिए मुझे हिंदू धर्म के बारे में संपूर्ण जानकारी है। भारत के आध्यात्मिकता को आप अनदेखी नहीं कर सकते हैं।”

हम आपको बता दे प्रियंका ने Oprah के शो में इस बात का भी खुलासा किया कि वह देवी देवताओं और हिंदू धर्म में काफी विश्वास रखती हैं। उनके घर में भगवानों का मंदिर भी है, जिसमें वो प्रतिदिन पूजा करती है। बता दे अभिनेत्री ओपेरा के शो में अपनी किताब UNFINISHED के प्रमोशन के लिए गई थी, जहां उन्होंने अपने करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई कई बातों का खुलासा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here