“यूपी एनकाउंटर नीति” पर ओवैसी को सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा – अपराध करने वाले का धर्म नहीं

योगी आदित्यनाथ की सरकार को 4 साल का समय पूरा हो चुका है। आज उन्होंने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जहां उन्होंने यूपी में हो रहे एनकाउंटर और विपक्ष द्वारा किए गए इसकी आलोचना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

0
375

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार को 4 साल का समय पूरा हो चुका है। आज उन्होंने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जहां उन्होंने यूपी में हो रहे एनकाउंटर और विपक्ष द्वारा की गई इसकी आलोचना पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। खबरों के अनुसार यूपी सीएम ने सबसे पहले अपने बयान में कहा कि अपराध करने वाले अपराधी का कोई धर्म नहीं होता है। अपराधी सिर्फ एक अपराधी होता है। हम यूपी में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार कार्य करने की कोशिश है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपी सीएम का यह बयान ओवैसी के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है, जब उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि यूपी में पिछले कुछ समय में जितने भी एनकाउंटर हुए हैं, उसमें 37 फीसदी अपराधी मुसलमान थे। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए यह सवाल उठाया था कि यूपी में संविधान का राज नहीं है, सिर्फ एक समुदाय को क्यों निशाने पर लिया जा रहा?

हम आपको बता दें AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी बीते दिनों एक ट्वीट करते हुए सीएम योगी के एनकाउंटर नीति पर निशाना साधा था। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा था कि यूपी सरकार में वैसे तो हर प्रकार के अपराध चरम पर होने से अपराध नियंत्रण का काफी बुरा हाल है, लेकिन खासकर दलित व महिला उत्पीड़न/असुरक्षा की आएदिन होने वाली दर्दनाक व शर्मनाक घटनाओं से हर तरफ चिंता की लहर है। बता दे सीएम योगी ने आज अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उनकी सरकार आने के बाद प्रदेश में अपराध के मामले काफी कम हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here