1 लाख लोगों को रोजगार देकर सोनू सूद बदलेंगे 10 करोड़ लोगों की जिंदगी, जानिए क्या है पूरा मामला

कोरोना संक्रमण काल के दौरान लोगों को उनके घरों तक पानी पहुंचाने वाले सोनू सूद अब उन्हीं लोगों को नौकरी देने की भी कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है सोनू सूद देश के 1 लाख लोगों को रोजगार देना चाहते हैं वही 10 करोड़ लोगों की जिंदगी में परिवर्तन भी जाना चाहते हैं।

0
474
चित्र साभार: ट्विटर @SonuSood

कोरोना संक्रमण काल के दौरान देश के लोगों के लिए सहायक बनने वाले सोनू सूद अब लोगों की आंखों के तारे बन चुके हैं। भारत के बहुत सारे लोग अब सोनू सूद को हेल्पर मैन कहते हैं। सोनू सूद ने कोरोनाकाल के दौरान अलग-अलग प्रदेशों में रहने वाले लोगों को उनके घरों तक फ्री पहुंचाया था वहीं विदेशों में रहने वाले कुछ लोगों को भी उन्होंने भारत में लाने का काम किया था। कोरोनावायरस समाप्त होता जा रहा है लेकिन सोनू सूद की लोकप्रियता अभी भी उतनी ही है जितनी कोरोना संक्रमण के काल के दौरान हुई थी। इसी बीच खबर आ रही है कि हम सोनू सूद देश के 1 लाख लोगों को रोजगार देने की कोशिश कर रहे हैं।

सोनू सूद ने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्विटर अकाउंट से दी। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट में लिखा,”नया साल, नई उम्मीदें..नई नौकरी के अवसर….और उन अवसरों को आपके करीब लाते, नए हम। प्रवासी रोज़गार अब है गुडवर्कर।” ऐसी पोस्ट के साथ उन्होंने एक लिंक भी शेयर किया जिसके जरिए लोग उस ऐप तक जा सकते हैं जिसके बारे में सोनू सूद बात कर रहे थे।अभिनेता के मुताबिक ऐप के जरिए करीबन 10 करोड़ लोगों की परेशनियों का हल होगा। ऐप में किसी भी राज्य में बैठे लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी आसानी से मिल जाएगी। सोनू सूद के द्वारा चलाई जाने वाली इस नई योजना के बारे में जब लोगों को पता चला तो सोनू सूद की लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ गई तथा सोनू सूद को पसंद करने वाले लोग उनकी खूब तारीफ करने लगे हैं। सोनू ने कोरोना काल दौरान जिस तरह से भारत वासियों की सहायता की है। वह निश्चित ही सराहनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here