कोरोना संक्रमण काल के दौरान देश के लोगों के लिए सहायक बनने वाले सोनू सूद अब लोगों की आंखों के तारे बन चुके हैं। भारत के बहुत सारे लोग अब सोनू सूद को हेल्पर मैन कहते हैं। सोनू सूद ने कोरोनाकाल के दौरान अलग-अलग प्रदेशों में रहने वाले लोगों को उनके घरों तक फ्री पहुंचाया था वहीं विदेशों में रहने वाले कुछ लोगों को भी उन्होंने भारत में लाने का काम किया था। कोरोनावायरस समाप्त होता जा रहा है लेकिन सोनू सूद की लोकप्रियता अभी भी उतनी ही है जितनी कोरोना संक्रमण के काल के दौरान हुई थी। इसी बीच खबर आ रही है कि हम सोनू सूद देश के 1 लाख लोगों को रोजगार देने की कोशिश कर रहे हैं।
नया साल, नई उम्मीदें
नई नौकरी के अवसर….
और उन अवसरों को आपके करीब लाते, नए हम।
प्रवासी रोज़गार अब है गुडवर्कर।
आज ही गुडवर्कर एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और बेहतर कल की उम्मीद करें
App Link: https://t.co/GMX1RW36s5#AbIndiaBanegaKaamyaab #GoodWorker #NaukriPaanaHuaAasaan pic.twitter.com/yV6XTZ5RtD— sonu sood (@SonuSood) March 14, 2021
सोनू सूद ने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्विटर अकाउंट से दी। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट में लिखा,”नया साल, नई उम्मीदें..नई नौकरी के अवसर….और उन अवसरों को आपके करीब लाते, नए हम। प्रवासी रोज़गार अब है गुडवर्कर।” ऐसी पोस्ट के साथ उन्होंने एक लिंक भी शेयर किया जिसके जरिए लोग उस ऐप तक जा सकते हैं जिसके बारे में सोनू सूद बात कर रहे थे।अभिनेता के मुताबिक ऐप के जरिए करीबन 10 करोड़ लोगों की परेशनियों का हल होगा। ऐप में किसी भी राज्य में बैठे लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी आसानी से मिल जाएगी। सोनू सूद के द्वारा चलाई जाने वाली इस नई योजना के बारे में जब लोगों को पता चला तो सोनू सूद की लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ गई तथा सोनू सूद को पसंद करने वाले लोग उनकी खूब तारीफ करने लगे हैं। सोनू ने कोरोना काल दौरान जिस तरह से भारत वासियों की सहायता की है। वह निश्चित ही सराहनीय है।