लोकसभा में उठा विदेशों में पढ़ने वाले भारतीय विद्यार्थियों का मसला, जरूरत पड़ने पर इस मुद्दे को उठाएंगे विदेश मंत्री

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोक सभा को संबोधित करते हुए कहा विदेशों में पढ़ने वाले भारतीय विद्यार्थियों के वेलफेयर का मुद्दा काफी अहम है। दुनिया भर में हमारे दूतावासों को उन तक पहुंचने के निर्देश दिए जा चुके हैं। तथा उनकी हालातों पर निकटता से नजर रखी जा रही है।

0
388
चित्र साभार: ट्विटर@ANI

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोक सभा को संबोधित करते हुए विदेशों में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को लेकर कई प्रमुख बातें कहीं। विदेश मंत्री ने कहा, ‘हम महात्मा गांधी के देश के लोग हैं ऐसे में नस्लवाद के मामलों से आंखें नहीं चुरा सकते। विशेषकर उस देश से जहां भारत का एक बड़ा समुदाय रहता है। ब्रिटेन के साथ हमारा मजबूत संबंध है। हम हर मामले पर करीब से नजर रख रहें हैं और जरूरत पड़ने पर हम इस मुद्दे को उठाएंगे।’

बताया जा रहा है एक भारतीय छात्रा को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था। छात्रा रश्मि सामंत के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद निशाने पर लिया गया था, जिसके बाद सामंत ने इस्तीफा दिया। भाजपा सांसद अश्विनी वैष्णव ने संसद को बताया कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रा रश्मि सामंत के साथ जो हुआ, वो गलत था। उन्होंने कहा कि रश्मि यूनिवर्सिटी के छात्र संघ की अध्यक्ष चुनी गई थीं, लेकिन उनके कुछ पुराने सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद उन्हें निशान पर लिया गया और शपथ लेने से पहले ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here