पत्रकारों से मारपीट के मामले में अखिलेश यादव पर दर्ज हुआ मुकदमा, सपा जिलाध्यक्ष ने भी दो पत्रकारों के खिलाफ दर्ज कराई है FIR

0
794

पत्रकारों से मारपीट के मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मुरादाबाद के पाकवाड़ा थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा 21 अन्य लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई है। यह FIR इंडियन प्रेस अलाइव ने एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अवधेश पराशर ने मारपीट बलवा और अन्य धाराओं में दर्ज कराई है। वहीं दूसरी तरफ एबीपी न्यूज़ के अवैदुर्रहमान तथा न्यूज़ 18 के पत्रकार फरीद शमसी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है।यूपी पुलिस के पास दर्ज कराई गई एफआईआर में पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि 11 मार्च को मुरादाबाद के होलीडे रेजीडेन्सी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लॉबी में कुछ पत्रकारों ने उनसे कुछ व्यक्तिगत सवाल पूछ लिए। इससे यादव छटपटा गए और उन्होंने अपने गार्डों और साथियों को पत्रकारों पर हमला करने के लिए उकसा दिया। वहां पर उपस्थित 20 से ज्यादा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा उनके व्यक्तिगत गार्डों ने पत्रकारों को चोटिल किया और पत्रकारों को गंभीर चोटें भी आई।

सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भी पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने एबीपी न्यूज के उबैद उर रहमान, न्यूज 18 के पत्रकार फरीद शम्सी के खिलाफ धारा 160 /341/ 332/ 353/ 504/ 499/ 120 B के तहत मामला दर्ज कराया है। वास्तव में 2017 के बाद से ये चलन शुरू हो गया है जब भी पत्रकार इन नेताओं से सवाल पूछते हैं तब ये नेता व्यक्ति विशेष तथा पार्टी विशेष की मीडिया बताकर सवालों से बचने की कोशिश करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here