भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अब हम आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं और इस वर्ष को हमें बहुत अच्छी तरह मनाना है। सरकार के द्वारा की गई एक मीटिंग के दौरान इस कार्यक्रम का नाम आजादी का अमृत महोत्सव रखा गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुजरात के साबरमती आश्रम में पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि देकर किया।इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी साबरमती आश्रम में ह्रदय कुञ्ज में महात्मा गांधी की एक तस्वीर को माला भी पहनाई।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा, “आज का अमृत महोत्सव कार्यक्रम साबरमती आश्रम से शुरू हुआ जहां से दांडी मार्च शुरू हुआ। भारत के लोगों के बीच गर्व और आत्मानुभूति की भावना को आगे बढ़ाने में मार्च की महत्वपूर्ण भूमिका थी। #VocalForLocal जाना बापू और हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के लिए एक अद्भुत श्रद्धांजलि है।”
Today’s #AmritMahotsav programme begins from Sabarmati Ashram, from where the Dandi March began. The March had a key role in furthering a spirit of pride and Aatmanirbharta among India’s people. Going #VocalForLocal is a wonderful tribute to Bapu and our great freedom fighters.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2021
आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में, बेंगलुरु, पुणे, भुवनेश्वर, मणिपुर के मोइरंग जिले और बिहार के पटना में प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे। उनके द्वारा यहां मीडिया केंद्र में प्रस्तावित प्रदर्शनियों का भी उद्घाटन किया जाएगा। इन प्रदर्शनियों में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के मुख्य पड़ावों को दर्शाया जाएगा, जिनमें असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन आदि हैं। साथ ही जिन महापुरुषों ने दांडी मार्च में हिस्सा लिया था उन महापुरुषों के चित्र तथा उनसे जुड़े किस्से भी इस प्रदर्शनी में दिखाए जाएंगे।
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi sees pictures, magazines & other collections at a special exhibition near Abhay Ghat in Ahmedabad, as part of Amrit Mahotsav programme. pic.twitter.com/hvat05ftaw
— ANI (@ANI) March 12, 2021