कोरोना संक्रमण के समय में भारत कई देशों के लिए सहायक करता बनकर उभरा है। भारत में संकट काल में बहुत सारे देशों को कोरोना वैक्सीन भेज कर मनुष्यता का बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया है। भारत ने जिस तरह से दुनिया भर के देशों की मदद की है। उसे लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी भारत की प्रशंसा की थी। भारत अब तक बहुत सारे देशों को इस संक्रमण से मुक्त करने के लिए वैक्सीन मुहैया करा चुका है। इसी बीच खबर आ रही है कि कनाडा ने भारत के द्वारा की गई। इस मदद के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया है। बताया जा रहा है, कनाडा में बिलबोर्ड पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ लिखा गया है, कनाडा को कोविड वैक्सीन देने के लिए धन्यवाद भारत और प्रधानमंत्री मोदी।
हम आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने इस महीने की शुरुआत में कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से बात की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कनाडा के प्रधानमंत्री को यह आश्वासन दिया था कि भारत कनाडा के कोरोना टीकाकरण प्रयासों का समर्थन करने की पूरी कोशिश करेगा, वहीं कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर दुनिया कोविड-19 को जीतने में कामयाब रही तो यह भारत की जबरदस्त दवा क्षमता के कारण संभव होगा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया के साथ क्षमता को साझा करने में मदद की है। भारत सरकार के द्वारा अब तक कई देशों को कोरोना की वैक्सीन मुहैया कराई जा चुकी है।नेपाल से लेकर भूटान और अब तो पाकिस्तान के लिए भी भारत ने वैक्सीन मुहैया कराने का ऐलान कर दिया है।