ममता के गलत चंडी पाठ पढ़ने पर बीजेपी का हमला, कहा – हिंदू का ढोंग ना करे, कलमा पढ़ें! 

बीजेपी बंगाल की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सीएम ममता चंडी पाठ बोलते हुए नजर आ रही हैं। बीजेपी ने पोस्ट में यह दावा किया कि ममता ने चंडी पाठ के मंत्रों को सही ढंग से नहीं बोला है।

0
396

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच में जमकर टक्कर हो रही है। दोनों पार्टियां एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने का एक भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं दे रही हैं। मार्च और अप्रैल के महीने में होने वाले इस चुनाव को लेकर बीजेपी समेत टीएमसी तमाम तैयारियों में जुट गई है। आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव के लिए नामांकन पर्चा भरने वाली है। इसी सीट के लिए बीजेपी ने भी TMC के पूर्व नेता शुभेंदु अधिकारी का नाम फाइनल किया है, ताकि दोनों नेता एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे सके।

इसी बीच ट्विटर पर बीजेपी बंगाल की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सीएम ममता चंडी पाठ बोलते हुए नजर आ रही हैं। बीजेपी ने पोस्ट में यह दावा किया कि ममता ने चंडी पाठ के मंत्रों को सही ढंग से नहीं बोला है। बीजेपी के लिखा – “ममता बनर्जी को अब कलमा ही सुनाना चाहिए और उन्हें हिंदू होने का ढोंग नहीं करना चाहिए। पिछले 10 सालों के अंदर किए गए तुष्टिकरण के पापों को धोने में अब बहुत देर हो चुकी है।” बीजेपी ने इस वीडियो के साथ सही चंडी पाठ के उचारण का कोलाज बनाया है।

हम आपको बता दें बीजेपी ने जो वीडियो शेयर किया है। वह बीते दिन का है, जो नंदीग्राम में बनाया गया था। दरअसल ममता ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि बीजेपी हिंदुत्व कार्ड खेल रही है, लेकिन यह उनके सामने काम नहीं आने वाला है, क्योंकि वह एक बंगाली ब्राम्हण हैं। इसी जनसभा के दौरान ममता ने यह भी कहा था कि वह प्रतिदिन चंडी पाठ पढ़कर निकलती हैं। साथ ही ममता ने चंडी पाठ के मंत्रों का भी उच्चारण किया था, जिसे अब बीजेपी द्वारा गलत बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here